ETV Bharat / state

गंगा में फंसा दिल्ली का युवक, पुलिस ने किया सकुशल रेस्क्यू - Ganga water level increased - GANGA WATER LEVEL INCREASED

Young man trapped in Ganga हरिद्वार में गंगा का जलस्तर बढ़ने से दिल्ली निवासी युवक के नदी में फंसने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि युवक नहा रहा था, तभी गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई. बहरहाल गोताखोरों ने युवक को सकुशल बाहर निकाल लिया है.

Young man trapped in Ganga
गंगा में फंसा दिल्ली का युवक (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 26, 2024, 5:20 PM IST

Updated : Jun 26, 2024, 5:32 PM IST

हरिद्वार: मां गंगा की सायंकालीन आरती के समय अचानक जलस्तर बढ़ने से एक युवक गंगा नदी में फंस गया है. युवक के फंसने की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. गोताखोरों ने शौकिया गोताखोरों के सहयोग से युवक को गंगा नदी से सकुशल बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि युवक दिल्ली निवासी है.

गंगा का जलस्तर बढ़ने से नदी में फंसा दिल्ली का युवक: हरिद्वार कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि कल देर शाम दिल्ली से आए यात्री जगदीश भीमगोड़ा बैराज के निकट गंगा स्नान कर रहा था, तभी अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ गया और जगदीश गंगा के बीच शिवमूति में फंस गया. यात्री के फंसे होने की सूचना पर जल पुलिस के सनी कुमार और जानू पाल मौके पर पहुंचे और यात्री को अस्थायी पुल के पिलर पर सुरक्षित पहुंचाया.

गोताखोरों ने युवक को निकाला सकुशल बाहर: कुंदन सिंह राणा ने बताया कि रस्से के माध्यम से नदी में फंसे युवक को शौकिया गोताखोरों के सहयोग से सकुशल बाहर निकाला गया. इसके अलावा उन्होंने आमजन से अपील की है कि वह गंगा में नहाते समय सावधानी बरते और जलस्तर का भी ध्यान रखें, क्योंकि इन दिनों बारिश के चलते गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है.

मुनिकीरेती में डूबा था दिल्ली निवासी व्यक्ति: बता दें कि इससे पहले मुनिकीरेती क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सीता घाट पर नहाते समय दिल्ली का एक युवक डूब गया था. घटना के बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.

ये भी पढ़ें

हरिद्वार: मां गंगा की सायंकालीन आरती के समय अचानक जलस्तर बढ़ने से एक युवक गंगा नदी में फंस गया है. युवक के फंसने की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. गोताखोरों ने शौकिया गोताखोरों के सहयोग से युवक को गंगा नदी से सकुशल बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि युवक दिल्ली निवासी है.

गंगा का जलस्तर बढ़ने से नदी में फंसा दिल्ली का युवक: हरिद्वार कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि कल देर शाम दिल्ली से आए यात्री जगदीश भीमगोड़ा बैराज के निकट गंगा स्नान कर रहा था, तभी अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ गया और जगदीश गंगा के बीच शिवमूति में फंस गया. यात्री के फंसे होने की सूचना पर जल पुलिस के सनी कुमार और जानू पाल मौके पर पहुंचे और यात्री को अस्थायी पुल के पिलर पर सुरक्षित पहुंचाया.

गोताखोरों ने युवक को निकाला सकुशल बाहर: कुंदन सिंह राणा ने बताया कि रस्से के माध्यम से नदी में फंसे युवक को शौकिया गोताखोरों के सहयोग से सकुशल बाहर निकाला गया. इसके अलावा उन्होंने आमजन से अपील की है कि वह गंगा में नहाते समय सावधानी बरते और जलस्तर का भी ध्यान रखें, क्योंकि इन दिनों बारिश के चलते गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है.

मुनिकीरेती में डूबा था दिल्ली निवासी व्यक्ति: बता दें कि इससे पहले मुनिकीरेती क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सीता घाट पर नहाते समय दिल्ली का एक युवक डूब गया था. घटना के बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.

ये भी पढ़ें

Last Updated : Jun 26, 2024, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.