ETV Bharat / state

मोतिहारी में प्रोपर्टी डीलर हत्याकांड का खुलासा, करोड़ों की जमीन के लिए पार्टनर ने 30 लाख में किया जान का सौदा - land dispute in Motihari

Motihari Property Dealer Murder: मोतिहारी के सुगौली थाना क्षेत्र में हुए चर्चित प्रोपर्टी डीलर हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल तीन शूटर समेत प्रोपर्टी डीलर के पार्टनर को गिरफ्तार किया है.

मोतिहारी प्रोपर्टी डीलर हत्याकांड
मोतिहारी प्रोपर्टी डीलर हत्याकांड
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 18, 2024, 7:13 PM IST

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली थाना क्षेत्र में हुए चर्चित प्रोपर्टी डीलर हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. करोड़ों की जमीन को लेकर प्रोपर्टी डीलर के पार्टनर ने ही इस हत्याकांड की साजिश रची थी. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल तीन शूटर समेत प्रोपर्टी डीलर के पार्टनर को कई आपत्तिजनक सामानों के साथ गिरफ्तार किया है.

प्रोपर्टी डीलर हत्याकांड का खुलासा: एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया कि सुगौली थाना क्षेत्र के छपरा बहास में एनएच 28 पर निर्माणाधीन टॉल प्लाजा के पास अज्ञात अपराधियों ने अनूप सिंह की हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड के उद्भेदन को लेकर एएसपी सदर, डीएसपी रक्सौल और पकड़ीदयाल के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ.

पुलिस ने तीन अपराधी को किया गिरफ्तार: गठित टीम ने वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर सीतामढ़ी जिला के रहने वाले शिवम कुमार, सौरभ कुमार और श्रवण कुमार को स्थानीय पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया. पुलिस ने गिरफ्तार शूटरों की निशानदेही पर दो देशी कट्टा, चार कारतूस और घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो बरामद किया है. वहीं पुलिस घटना में शामिल एक अन्य अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

मृतक के बिजनस पार्टनर ने कराई हत्या: एसपी ने बताया कि 'मृतक अनूप सिंह और संतोष सिंह पार्टनरशिप में जमीन का कारोबार करते थे. अनूप सिंह की हत्या पार्टनरशिप के विवाद के कारण की गई. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद जिला के हरैया थाना क्षेत्र के रहने वाले विशाल सिंह के घर से हथियार और कारतूस बरामद हुआ. वहीं अनूप सिंह के पार्टनर संतोष सिंह को गिरफ्तार किया गया. संतोष सिंह ने अपने भतीजा विशाल सिंह के माध्यम से इस हत्याकांड को अंजाम दिलवाया था.'

कैसे दिया था हत्या को अंजाम?: मिली जानकारी के अनुसार हरैया ओपी क्षेत्र के रहने वाले अनुप कुमार सिंह और संतोष कुमार सिंह एक साथ जमीन का कारोबार करते थे. वह मोतिहारी अकेले कार ड्राइव करके आ रहे थे. इसी दौरान सुगौली में टोल काउंटर के पास स्कार्पियो सवार अपराधियों ने ओवर टेक कर उनपर अंधाधुध फायरिंग कर दी और फरार हो गए. फायरिंग में गोली लगने से वह जख्मी हो गए.

इलाज के दौरान हुई मौत: ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने अनूप कुमार को इलाज के लिए सुगौली सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें मोतिहारी रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान अनूप सिंह की मौत हो गई. फायरिंग में अनुप के पेट और गर्दन में गोली लगी थी. पुलिस ने घटनास्थल से गोली का चार खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया था.

ये भी पढ़ें: गया में महिला मुखिया पर जानलेवा हमला, घर में घुसकर वारदात को दिया अंजाम, वार्ड सदस्य के पति पर लगा आरोप

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली थाना क्षेत्र में हुए चर्चित प्रोपर्टी डीलर हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. करोड़ों की जमीन को लेकर प्रोपर्टी डीलर के पार्टनर ने ही इस हत्याकांड की साजिश रची थी. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल तीन शूटर समेत प्रोपर्टी डीलर के पार्टनर को कई आपत्तिजनक सामानों के साथ गिरफ्तार किया है.

प्रोपर्टी डीलर हत्याकांड का खुलासा: एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया कि सुगौली थाना क्षेत्र के छपरा बहास में एनएच 28 पर निर्माणाधीन टॉल प्लाजा के पास अज्ञात अपराधियों ने अनूप सिंह की हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड के उद्भेदन को लेकर एएसपी सदर, डीएसपी रक्सौल और पकड़ीदयाल के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ.

पुलिस ने तीन अपराधी को किया गिरफ्तार: गठित टीम ने वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर सीतामढ़ी जिला के रहने वाले शिवम कुमार, सौरभ कुमार और श्रवण कुमार को स्थानीय पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया. पुलिस ने गिरफ्तार शूटरों की निशानदेही पर दो देशी कट्टा, चार कारतूस और घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो बरामद किया है. वहीं पुलिस घटना में शामिल एक अन्य अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

मृतक के बिजनस पार्टनर ने कराई हत्या: एसपी ने बताया कि 'मृतक अनूप सिंह और संतोष सिंह पार्टनरशिप में जमीन का कारोबार करते थे. अनूप सिंह की हत्या पार्टनरशिप के विवाद के कारण की गई. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद जिला के हरैया थाना क्षेत्र के रहने वाले विशाल सिंह के घर से हथियार और कारतूस बरामद हुआ. वहीं अनूप सिंह के पार्टनर संतोष सिंह को गिरफ्तार किया गया. संतोष सिंह ने अपने भतीजा विशाल सिंह के माध्यम से इस हत्याकांड को अंजाम दिलवाया था.'

कैसे दिया था हत्या को अंजाम?: मिली जानकारी के अनुसार हरैया ओपी क्षेत्र के रहने वाले अनुप कुमार सिंह और संतोष कुमार सिंह एक साथ जमीन का कारोबार करते थे. वह मोतिहारी अकेले कार ड्राइव करके आ रहे थे. इसी दौरान सुगौली में टोल काउंटर के पास स्कार्पियो सवार अपराधियों ने ओवर टेक कर उनपर अंधाधुध फायरिंग कर दी और फरार हो गए. फायरिंग में गोली लगने से वह जख्मी हो गए.

इलाज के दौरान हुई मौत: ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने अनूप कुमार को इलाज के लिए सुगौली सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें मोतिहारी रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान अनूप सिंह की मौत हो गई. फायरिंग में अनुप के पेट और गर्दन में गोली लगी थी. पुलिस ने घटनास्थल से गोली का चार खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया था.

ये भी पढ़ें: गया में महिला मुखिया पर जानलेवा हमला, घर में घुसकर वारदात को दिया अंजाम, वार्ड सदस्य के पति पर लगा आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.