कवर्धा: शहर के लालपुर नर्सरी इलाके में हुई हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने में पांच लोग शामिल थे. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल पांचों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.पकड़े गए लोगों में एक नाबालिग भी शामिल है. पुलिस के मुताबिक हत्यारों ने मामूली विवाद के बाद अधेड़ की गला रेतकर हत्या कर दी थी. पुलिस वारदात के चंद घंटों बाद ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया. हत्यारों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
हत्या के पीछे की वजह: पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सभी पांचों लोग शनिवार के दिन चाय पीने गए थे. चाय पीने के बाद सभी का मन लालपुर नर्सरी की ओर जाने का हुआ. सभी दोस्त लालपुर नर्सरी पहुंचे और अपनी गाड़ी खड़ी कर सड़क पर बातचीत करने लगे. मृतक अधेड़ उसी वक्त वहां से गुजरा. अधेड़ ने बीच सड़क पर गाड़ी करने को लेकर उनसे बहस की. विवाद बढ़ा और मामला मारपीट तक पहुंच गया. पुलिस के मुताबिक हत्यारों के पास चाकू रखा था. हत्यारे ने चाकू निकालकर अधेड़ का गला रेत दिया. मौके पर ही शख्स की मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी वहां से भाग गए.
कैसे मिला पुलिस को सुराग: लालपुर नर्सरी के पास मिली डेड बॉडी को लेकर पुलिस को जब कोई सुराग नहीं मिला तब पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसी दौरान पुलिस को एक फुटेज में संदिग्ध युवक इलाके में घूमता नजर आया. पुलिस ने तुरंत युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस ने जब पूछताछ में सख्ती बरती तो युवक टूट गया. युवक ने बताया कि मामूली विवाद में उसने चार साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी.