बागेश्वर: कोतवाली पुलिस ने जिला अस्पताल के डायलेसिस सेंटर में हुई चोरी का खुलासा करने का दावा किया है. सेंटर के पूर्व इंचार्ज को 155 इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस अब उसे न्यायालय में पेश किया. न्यायालय के आदेश के बाद आगे की अल्मोड़ा जेल भेजा गया. पकड़े गए इंजेक्शन की कीमत तीन लाख, 40 हजार रुपये आंकी गई है.
बता दे पांच दिन पहले जिला अस्पताल के डायलेसिस सेंटर से 155 ईपीओ इंजेक्शन चोरी हो गये थे. एक इंजेक्शन की कीमत 2200 रुपये है. जिला अस्पताल की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया. कई जगह छापेमारी के बाद पुलिस को सफलता मिली. बुधवार की देर रात डायलेसिस सेंट के पूर्व इंचार्ज संजीव कुमार पुत्र रघुनंदन सरूलाकु रूलनिशा नवाबगंज बरेगली को समण मंदिर बिलौना से गिरफ्तार किया है. उसके पास से 155 इंजेक्शन बरामद भी कर लिए हैं.
प्रभारी कोतवाल संजय बृजवाल ने बताया पकड़े गए इंजेक्शनों की कीमत 3 लाख, 40 हजार है. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया. न्यायालय के आदेश के उसे अल्मोड़ा जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया आरोपी ने रविवार के दिन यहां पहुंचकर डायलिसिस सेंटर में चोरी की. उसके बाद चोरी किए हुए माल को बागेश्वर के ही बिलौना में छुपा दिया था. माल को लेकर वह रुद्रपुर गया. वहां कीमत आदि तय करने के बाद दोबारा बागेश्वर आकर पूरे माल को ले जाने की फिराक में था. उससे पहले पुलिस टीम ने उसे धर लिया.