ETV Bharat / state

डायलेसिस सेंटर पूर्व प्रभारी ही निकला ईपीओ इंजेक्शन चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Theft in dialysis center

Dialysis center theft exposed, जिला अस्पताल के डायलेसिस सेंटर में चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में सेंटर के पूर्व प्रभारी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी से 155 इंजेक्शन बरामद कर लिया गये हैं.

Etv Bharat
डायलेसिस सेंटर में चोरी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 30, 2024, 9:51 PM IST

बागेश्वर: कोतवाली पुलिस ने जिला अस्पताल के डायलेसिस सेंटर में हुई चोरी का खुलासा करने का दावा किया है. सेंटर के पूर्व इंचार्ज को 155 इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस अब उसे न्यायालय में पेश किया. न्यायालय के आदेश के बाद आगे की अल्मोड़ा जेल भेजा गया. पकड़े गए इंजेक्शन की कीमत तीन लाख, 40 हजार रुपये आंकी गई है.


बता दे पांच दिन पहले जिला अस्पताल के डायलेसिस सेंटर से 155 ईपीओ इंजेक्शन चोरी हो गये थे. एक इंजेक्शन की कीमत 2200 रुपये है. जिला अस्पताल की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया. कई जगह छापेमारी के बाद पुलिस को सफलता मिली. बुधवार की देर रात डायलेसिस सेंट के पूर्व इंचार्ज संजीव कुमार पुत्र रघुनंदन सरूलाकु रूलनिशा नवाबगंज बरेगली को समण मंदिर बिलौना से गिरफ्तार किया है. उसके पास से 155 इंजेक्शन बरामद भी कर लिए हैं.


प्रभारी कोतवाल संजय बृजवाल ने बताया पकड़े गए इंजेक्शनों की कीमत 3 लाख, 40 हजार है. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया. न्यायालय के आदेश के उसे अल्मोड़ा जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया आरोपी ने रविवार के दिन यहां पहुंचकर डायलिसिस सेंटर में चोरी की. उसके बाद चोरी किए हुए माल को बागेश्वर के ही बिलौना में छुपा दिया था. माल को लेकर वह रुद्रपुर गया. वहां कीमत आदि तय करने के बाद दोबारा बागेश्वर आकर पूरे माल को ले जाने की फिराक में था. उससे पहले पुलिस टीम ने उसे धर लिया.

पढे़ं- सत्येंद्र साहनी सुसाइड केस, गुप्ता ब्रदर्स के घर पहुंची पुलिस, CCTV खंगाले, हासिल किये इलेक्ट्रॉनिक डॉक्यूमेंट - Satyendra Sahni Suicide Case

बागेश्वर: कोतवाली पुलिस ने जिला अस्पताल के डायलेसिस सेंटर में हुई चोरी का खुलासा करने का दावा किया है. सेंटर के पूर्व इंचार्ज को 155 इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस अब उसे न्यायालय में पेश किया. न्यायालय के आदेश के बाद आगे की अल्मोड़ा जेल भेजा गया. पकड़े गए इंजेक्शन की कीमत तीन लाख, 40 हजार रुपये आंकी गई है.


बता दे पांच दिन पहले जिला अस्पताल के डायलेसिस सेंटर से 155 ईपीओ इंजेक्शन चोरी हो गये थे. एक इंजेक्शन की कीमत 2200 रुपये है. जिला अस्पताल की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया. कई जगह छापेमारी के बाद पुलिस को सफलता मिली. बुधवार की देर रात डायलेसिस सेंट के पूर्व इंचार्ज संजीव कुमार पुत्र रघुनंदन सरूलाकु रूलनिशा नवाबगंज बरेगली को समण मंदिर बिलौना से गिरफ्तार किया है. उसके पास से 155 इंजेक्शन बरामद भी कर लिए हैं.


प्रभारी कोतवाल संजय बृजवाल ने बताया पकड़े गए इंजेक्शनों की कीमत 3 लाख, 40 हजार है. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया. न्यायालय के आदेश के उसे अल्मोड़ा जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया आरोपी ने रविवार के दिन यहां पहुंचकर डायलिसिस सेंटर में चोरी की. उसके बाद चोरी किए हुए माल को बागेश्वर के ही बिलौना में छुपा दिया था. माल को लेकर वह रुद्रपुर गया. वहां कीमत आदि तय करने के बाद दोबारा बागेश्वर आकर पूरे माल को ले जाने की फिराक में था. उससे पहले पुलिस टीम ने उसे धर लिया.

पढे़ं- सत्येंद्र साहनी सुसाइड केस, गुप्ता ब्रदर्स के घर पहुंची पुलिस, CCTV खंगाले, हासिल किये इलेक्ट्रॉनिक डॉक्यूमेंट - Satyendra Sahni Suicide Case

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.