मेरठ : जिले में दो युवकों की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा दिया है. पुलिस का दावा है कि मृतक दोनों ही युवकों के अपने ही साथी कलाकारों से संबंध थे और स्वयं भी लड़के होने के बावजूद वे अपने साथी कलाकारों से शादी का दवाब बना रहे थे. बढ़ते दवाब से तंग आकर दोनों कलाकारों की उनके मित्रों ने हत्या कर दी.
मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र में बीते दिन दो युवकों की हत्या से सनसनी फैल गई. पुलिस ने दोनों युवकों की हत्या की गुत्थी को 24 घंटे के अंदर ही सुलझा दिया है. पुलिस ने इस मामले में जो खुलासा किया है वह बेहद ही हैरान करने वाला है. मृतक दोनों युवक विभिन्न कार्यक्रमों में महिला के भेष में किरदार निभाते थे. खासतौर से समय-समय पर निकलने वाली झांकियों में दोनों युवकों की अपने साथी कलाकारों से बेहद नजदीकी होती चली गई.
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि जब दोनों मृतकों की पीएम रिपोर्ट आई तो उससे यह खुलासा हुआ था कि दोनों की गला दबाकर ही जान ली गई थी. जब मृतकों की शिनाख्त की गई तो उसमें मृतकों के परिजनों के द्वारा दो युवकों पर उनकी हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था. एसएसपी ने बताया कि इस पूरे प्रकरण में जब जांच पड़ताल करते हुए साक्ष्य एकत्र किए गए तो जानकारी हुई कि दोनों ही लड़की का भेष धारण करके नृत्य आदि करते थे. एक ऐसे ही कार्यक्रम में दोनों मृतकों की आरोपी युवकों से दोस्ती हुई एक दूसरे से घंटों बात करने लगे.
एसएसपी ने बताया कि आरोपी अंकुश साथी मोंटी से बातें किया करता था जबकि, दूसरा नवीन मनोज उर्फ कमल से बात किया करते थे. इनके आपस में संबंध भी थे. जिनकी वीडियो क्लिप भी मोबाइल में पुलिस को मिली है. कुछ समय बाद अंकुश की शादी उसके परिवार वालों ने कहीं तय कर दी, मोंटी ने इसका विरोध किया. मोंटी ने अंकुश को धमकी भी दी कि अब वह उसके बिना नहीं रह सकता. अब उसे उसी से शादी करनी पड़ेगी नहीं तो उसके पास ऐसी तमाम वीडियो हैं उन्हें वह सार्वजनिक कर देगा. इसी तरह मनोज ने नवीन से शादी करने की जिद्द करनी शुरु कर दी. इसके बाद अंकुश और नवीन से साथी कलाकारों मोंटी और मनोज के बीच अनेकों बार लड़ाई झगड़े भी हुए.
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि मोंटी साथी कलाकार पर बार बार साथ रहने का दवाब बना रहा था. वह उसके घर में जाकर अपने रिश्ते के बारे में भी बताने की धमकी दे रहा था. इससे तंग आकर अंकुश और नवीन ने दोनों युवकों को घटनास्थल के पास बुलाया और दोनों को समझाने का प्रयास किया. जब बात नहीं बनी तो अंकुश ने मोंटी और नवीन ने मनोज उर्फ़ कमल की गला दबाकर हत्या कर दी.
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि इस पूरे मामले में पड़ताल के बाद दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, उनकी निशान देही पर मृतक मोंटी का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया. मोबाइल से मिले तमाम वीडियो से इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि इनके आपस में संबंध थे. पुलिस अब दोनों को गिरफ्तार करके इस मामले में वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है.
यह भी पढ़ें : युवती की हत्या कर शव उपलों के ढेर में जलाया, पुलिस ढूंढ रही मर्डर मिस्ट्री के सुराग