ETV Bharat / state

पुलिस ने किया खुलासा: पहले प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, शादी का दबाव बनाने पर दूसरे प्रेमी ने उतारा मौत के घाट - Police revealed in Sonbhadra

यूपी के सोनभद्र में बीती 11 मार्च को हुई महिला की हत्या (Murder of woman in Sonbhadra) के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. महिला की हत्या उसके दूसरे प्रेमी ने की थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 13, 2024, 4:53 PM IST

सोनभद्र : जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के पूर्व मोहाल में बीती 11 मार्च को खाली पड़े प्लाॅट में मिले महिला के शव के मामले का पुलिस ने बुधवार को खुलासा किया. प्राथमिक तौर पर महिला की पहचान विंढ़मगंज निवासी ममता श्रीवास्तव के तौर पर हुई थी. जांच में पता चला था कि महिला की गला घोंटकर हत्या की गई थी. इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए महिला के प्रेमी को गिरफ्तार किया है.


पति की हत्या के आरोप में गई थी जेल : खुलासा करते हुए सीओ सिटी राहुल पांडे ने बताया कि मृतका ममता श्रीवास्तव झारखंड की निवासी थी और उसकी शादी सोनभद्र के विंधमगंज थाना क्षेत्र में हुई थी. महिला ने वर्ष 2021 में अपने पहले प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या को अंजाम दिया था. इस मामले में मृतका और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था. बाद में महिला को न्यायालय ने जमानत दे दी थी. महिला वर्तमान में रॉबर्ट्सगंज में रह रही थी. महिला के साथ उसका दूसरा प्रेमी नंदू यादव भी उसके साथ ही रहता था, जिसके साथ महिला के संबंध भी थे. नंदू यादव भी सोनभद्र के विंढमगंज का रहने वाला था. वहीं, जेल से बाहर आने के बाद वह अपने दूसरे प्रेमी के साथ ही रिलेशनशिप में थी.



वीडियो वायरल करने की दे रही थी धमकी : सीओ सिटी राहुल पांडे ने बताया कि मृतका जमानत मिलने की बाद से ही अपने दूसरे प्रेमी के साथ रॉबर्ट्सगंज में रह रही थी. इस दौरान दूसरे शादीशुदा प्रेमी पर वह शादी करने का दबाव बनाने लगी. वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर धन उगाही का प्रयास कर रही थी. जिससे आजिज आकर प्रेमी नंदू यादव ने रॉबर्ट्सगंज के पूरब मोहाल में एक खाली प्लॉट में ले जाकर महिला की हत्या कर दी. आरोपी दूसरे प्रेमी नंदू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

सोनभद्र : जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के पूर्व मोहाल में बीती 11 मार्च को खाली पड़े प्लाॅट में मिले महिला के शव के मामले का पुलिस ने बुधवार को खुलासा किया. प्राथमिक तौर पर महिला की पहचान विंढ़मगंज निवासी ममता श्रीवास्तव के तौर पर हुई थी. जांच में पता चला था कि महिला की गला घोंटकर हत्या की गई थी. इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए महिला के प्रेमी को गिरफ्तार किया है.


पति की हत्या के आरोप में गई थी जेल : खुलासा करते हुए सीओ सिटी राहुल पांडे ने बताया कि मृतका ममता श्रीवास्तव झारखंड की निवासी थी और उसकी शादी सोनभद्र के विंधमगंज थाना क्षेत्र में हुई थी. महिला ने वर्ष 2021 में अपने पहले प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या को अंजाम दिया था. इस मामले में मृतका और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था. बाद में महिला को न्यायालय ने जमानत दे दी थी. महिला वर्तमान में रॉबर्ट्सगंज में रह रही थी. महिला के साथ उसका दूसरा प्रेमी नंदू यादव भी उसके साथ ही रहता था, जिसके साथ महिला के संबंध भी थे. नंदू यादव भी सोनभद्र के विंढमगंज का रहने वाला था. वहीं, जेल से बाहर आने के बाद वह अपने दूसरे प्रेमी के साथ ही रिलेशनशिप में थी.



वीडियो वायरल करने की दे रही थी धमकी : सीओ सिटी राहुल पांडे ने बताया कि मृतका जमानत मिलने की बाद से ही अपने दूसरे प्रेमी के साथ रॉबर्ट्सगंज में रह रही थी. इस दौरान दूसरे शादीशुदा प्रेमी पर वह शादी करने का दबाव बनाने लगी. वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर धन उगाही का प्रयास कर रही थी. जिससे आजिज आकर प्रेमी नंदू यादव ने रॉबर्ट्सगंज के पूरब मोहाल में एक खाली प्लॉट में ले जाकर महिला की हत्या कर दी. आरोपी दूसरे प्रेमी नंदू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें : पत्नी की रहती थी नाइट ड्यूटी, शराब पीकर पीटता था, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी हत्या

यह भी पढ़ें : प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने काट दी पति की गर्दन, शव गटर में डाल दिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.