जमशेदपुरः लौहनगरी जमशेदपुर के कदमा शास्त्रीनगर में कांग्रेस कार्यकर्ता आलोक भगत हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. एसएसपी ने बताया कि वर्चस्व की लड़ाई में हत्या हुई है, इस मामले में पांच युवकों की गिरफ्तारी की गई है.
जमशेदपुर पुलिस ने कदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 4 के पास 18 दिसंबर 2024 को हुई कांग्रेस कार्यकर्ता आलोक भगत की हत्या का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसको लेकर शुक्रवार को जमशेदपुर एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस वार्ता कर मीडिया से जानकारी साझा की.
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में छोटू बच्चा उर्फ आकाश सिंह जिस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. शास्त्रीनगर ब्लॉक नबर 4 का विशाल कुमार, पंकज साव, विकास सिंह और निर्मल कॉलोनी कदमा का शक्ति विभार शामिल है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 3 देसी कट्टा, एक जिंदा गोली और 3 खोखा घटनास्थल से बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक भाजपा समर्थक भी है.
बता दें कि इस घटना को राजनीतिक रंग देने का प्रयास भी किया गया. इसकी जांच के लिए जमशेदपुर एसएसपी ने एक एसआईटी का गठन किया. मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने बताया की एसआईटी ने 48 घंटे के भीतर पूरे मामले का उद्भेदन किया है और पांच को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के भाई ने 6 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिक की दर्ज कराई थी.
एसएसपी ने बताया कि वर्चस्व की लड़ाई में हत्या की घटना घटी है. इस हत्याकांड में और भी कई शामिल हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर में सरेआम कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या, अपराधियों ने सामने से मारी गोली - CONGRESS WORKER SHOT DEAD
इसे भी पढ़ें- आखिर कब होगा मंजीत यादव और उदय साव हत्याकांड का खुलासा! क्या कहती है पुलिस - MURDER CASE
इसे भी पढ़ें- अपराधियों का दुस्साहस, पहले मांगी सिगरेट फिर चेहरे पर मार दी गोली! - MURDER IN CHATRA