मथुरा: जिले के वृंदावन में अपहरण हुए तीन युवकों को पुलिस ने फिल्मी अंदाज में बदमाशों के चंगुल से सकुशल छुड़ा लिया है. पुलिस ने मौके से 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही घटना में प्रयोग किए गए मोबाइल व नगदी भी बरामद की है.
जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश की रहने वाली महिला साक्षी ने थाना वृंदावन में फोन कर जानकारी दी थी कि कुछ लोगों ने उसके भाई सिद्धार्थ व उसके दो दोस्तों का अपहरण कर लिया है. बदमाश उससे पैसों की मांग कर रहे हैं. वह एक लाख रुपये बदमाशों के खाते में डाल चुकी है, लेकिन बदमाश पैसों की मांग कर रहा है.
महिला द्वारा दी गई जानकारी एवं मोबाइल लोकेशन के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी. जिसमें गुरुवार को देर रात मुखविर की सूचना पर वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत पानी घाट के समीप स्थित एक गौशाला से पुलिस ने अपहरण हुए सिद्धार्थ पांडे व उसके दो दोस्तों को सकुशल बदमाशों के चंगुल से छुड़ा लिया. इस दौरान कार्रवाई करते हुए मौके से पुलिस ने पांच बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से युवकों से छुड़ाई गई रकम व अपहरण के दौरान प्रयोग किए गए मोबाइल को भी बरामद की.
एसपी सिटी अरविंद कुमार ने बताया कि गुरुवार को मध्य प्रदेश से एक फोन आया था कि उसके भाई को कुछ लोगों ने किडनैप कर रखा है. इसके बाद तत्काल सूचना पर पुलिस ने एफआईआर पंजीकृत किया, जो लोकेशन मिली थी. तत्काल वहां पुलिस गई और वहां बंधक बनाकर रखे लोगों रिहा करवा कर, पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया. फिलहाल आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: भैया से भाभी की हुई लड़ाई, ननद चबा गई भौजाई का कान, मथुरा में दहेज लोभी ससुरालियों ने महिला पर ढाए जुल्म
यह भी पढ़ें: मथुरा में मुसीबत लाई झमाझम बारिश; अंडरपास में भरा पानी, फंसी स्कूली बस, देखें वीडियो