ETV Bharat / state

चौखुटिया भूमिया मंदिर के पुजारी और उनकी पत्नी से मारपीट, सिर पर आए कई टांके, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज - Bhumiya Temple Priest Assault - BHUMIYA TEMPLE PRIEST ASSAULT

Assaulted With Bhumiya Temple Priest अल्मोड़ा के चौखुटिया के मासी में स्थित भूमिया मंदिर के पुजारी और उनकी पत्नी से मारपीट हुई है. मारपीट का आरोप एक शख्स पर लगा है. जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Concept Image
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 30, 2024, 2:03 PM IST

अल्मोड़ा: चौखुटिया मंदिर में घुसकर मंदिर पुजारी और उनकी पत्नी से मारपीट करने का मामला सामने आया है. मंदिर पुजारी ने जान का खतरा बताते हुए मामले की तहरीर चौखुटिया थाने में दी है. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मारपीट में पुजारी और उनकी पत्नी को गंभीर चोटें आई हैं. उन्होंने मारपीट करने वाले आरोपी पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. फिलहाल, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, अल्मोड़ा के चौखुटिया क्षेत्र के मासी में स्थित भूमिया मंदिर के पुजारी नारायण दत्त उपाध्याय ने चौखुटिया थाने में एक तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि मासी बाजार निवासी गिरीश लाल साह गुरुवार को मंदिर का चैनल गेट को तोड़कर अंदर घुसा. इस दौरान मंदिर की रजिस्ट्री अपने नाम होने की बात कर हंगामा करने लगा. ऐसे में उसे समझाया गया तो वो वहां से चला गया, लेकिन आरोपी दोबारा शाम को फिर मंदिर में आ धमका और मंदिर में मौजूद सभी लोगों से यहां से भागने के लिए कहने लगा.

आरोपी ने पुजारी और उनकी पत्नी पर बरसाए डंडे: आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने पुजारी और उनकी पत्नी पर डंडे से ताबड़तोड़ वार कर दिए. जिसमें पुजारी और उनकी पत्नी के सिर व माथे में चोटें आई है. पुजारी की पत्नी के सिर पर 9 टांके लगे है. उन्होंने आरोपी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है. पुजारी ने बताया कि हमले के दौरान उन्होंने वहां से भागकर कमरे में छिपकर अपनी जान बचाई. आरोपित उन्हें कमरे में बाहर से कुंडी लगाकर वहां से फरार हो गया.

क्या बोली पुलिस? इधर, मंदिर समिति के पदाधिकारियों को भी जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस से आरोपी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है. उधर, मामले में चौखुटिया थाना प्रभारी सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया कि मामले में तोड़ फोड़ करने और जान से मारने की धमकी देने सबंधित मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की हर एंगल और बारीकी से जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आरोप सही पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

अल्मोड़ा: चौखुटिया मंदिर में घुसकर मंदिर पुजारी और उनकी पत्नी से मारपीट करने का मामला सामने आया है. मंदिर पुजारी ने जान का खतरा बताते हुए मामले की तहरीर चौखुटिया थाने में दी है. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मारपीट में पुजारी और उनकी पत्नी को गंभीर चोटें आई हैं. उन्होंने मारपीट करने वाले आरोपी पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. फिलहाल, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, अल्मोड़ा के चौखुटिया क्षेत्र के मासी में स्थित भूमिया मंदिर के पुजारी नारायण दत्त उपाध्याय ने चौखुटिया थाने में एक तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि मासी बाजार निवासी गिरीश लाल साह गुरुवार को मंदिर का चैनल गेट को तोड़कर अंदर घुसा. इस दौरान मंदिर की रजिस्ट्री अपने नाम होने की बात कर हंगामा करने लगा. ऐसे में उसे समझाया गया तो वो वहां से चला गया, लेकिन आरोपी दोबारा शाम को फिर मंदिर में आ धमका और मंदिर में मौजूद सभी लोगों से यहां से भागने के लिए कहने लगा.

आरोपी ने पुजारी और उनकी पत्नी पर बरसाए डंडे: आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने पुजारी और उनकी पत्नी पर डंडे से ताबड़तोड़ वार कर दिए. जिसमें पुजारी और उनकी पत्नी के सिर व माथे में चोटें आई है. पुजारी की पत्नी के सिर पर 9 टांके लगे है. उन्होंने आरोपी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है. पुजारी ने बताया कि हमले के दौरान उन्होंने वहां से भागकर कमरे में छिपकर अपनी जान बचाई. आरोपित उन्हें कमरे में बाहर से कुंडी लगाकर वहां से फरार हो गया.

क्या बोली पुलिस? इधर, मंदिर समिति के पदाधिकारियों को भी जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस से आरोपी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है. उधर, मामले में चौखुटिया थाना प्रभारी सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया कि मामले में तोड़ फोड़ करने और जान से मारने की धमकी देने सबंधित मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की हर एंगल और बारीकी से जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आरोप सही पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.