हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति पर किसी दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध व मारपीट कर उसे घर से निकालने का आरोप लगाया है. महिला के तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बताया जा रहा कि मुखानी थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने मुखानी पुलिस में तहरीर देते हुए बताया कि नवंबर 2023 में उसका विवाह दिल्ली निवासी एक युवक के साथ बड़ी ही धूमधाम से हुआ. आरोप है कि शादी के दौरान मायके से ससुराल पक्ष को हैसियत के मुताबिक गहने और नकदी इत्यादि सामान दिया. शादी के बाद जब वह दिल्ली पहुंची तो मायके वाले उसका उत्पीड़न करना शुरू कर दिया. शादी के बाद पता चला कि उसके पति का किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध है. इसको लेकर अक्सर घर में लड़ाई झगड़ा होने लगा. लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद पति व सास-ससुर दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे.
ससुरालियों की उत्पीड़न से के तंग आकर इसकी शिकायत जब मायके वालों की तो मायके वालों ने उनको समझने की कोशिश की. लेकिन ससुराल पक्ष के लोग मानने को तैयार नहीं हुए. आरोप है कि पति आए दिन उसके साथ मारपीट करने लगा और घर से निकाल दिया. पीड़ित महिला ने मुखानी थाना पुलिस में पति और ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया है. एसओ मुखानी विजय मेहता ने बताया कि महिला की तहरीर पर उसके पति, सास, ससुर के खिलाफ दहेज अधिनियम के अलावा तमाम धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-पति की हत्या के लिए दूसरी पत्नी ने प्रेमी संग रची बड़ी साजिश, बनाया प्लॉन, ऐसे हुआ खुलासा