ETV Bharat / state

पुलिस भर्ती परीक्षा से पहले सॉल्वर गैंग के 8 सदस्य गिरफ्तार, आर्मी और कोस्टगार्ड हैं शामिल - UP Police Solver Gang

उत्तर प्रदेश में होने वाली लगभग सभी भर्तियों में साल्वर गैंग और जालसाजी के मामले उजागर होते रहते हैं. इसी कड़ी में 17 और 18 फरवरी को होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले साल्वर गैंग गाजीपुर में पकड़ा गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 16, 2024, 5:41 PM IST

पुलिस भर्ती परीक्षा से पहले सॉल्वर गैंग के आठ सदस्य गिरफ्तार.

गाजीपुर : उत्तर-प्रदेश में 17 और 18 फरवरी को पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित होने वाली है. जिसमें करीब 48 लाख परीक्षार्थी शामिल होने के अनुमान हैं. वहीं, गाजीपुर में भी 45 केंद्रों पर करीब 72 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं, परीक्षा से ठीक एक दिन पहले शुक्रवार को पुलिस ने साल्वर गैंग के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में एक आर्मी और दो कोस्ट गार्ड के जवान बताए जा रहे हैं. गिरफ्तार आरोपियों के पास से छह लाख रुपये, 21 लाख के चेक और 17 मार्कशीट और प्रमाणपत्र और पुलिस भर्ती के 29 प्रवेशपत्रों की फोटोकॉपी बरामद की गई हैं. साथ ही आठ आधार कार्ड, मोबाइल, वाईफाई राऊटर और प्रिंटर भी बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक बरामद रुपये और चेक पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों द्वारा वसूले गए हैं. सभी आरोपियों को नोनहरा थाना क्षेत्र के मीरदादपुर गांव से गिरफ्तार किया गया है.

एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि 'सूचना मिली थी कि नोनहरा थाना के एक दूरस्थ गांव में कुछ लोग एक किराये का मकान लेकर संदिग्ध गतिविधि में लिप्त हैं. इस सूचना पर वहां से आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला कि गोपेश यादव इनका मास्टर माइंड है और वह कोस्टगार्ड पोरबंदर में कार्यरत है. एक अन्य आरोपी अपने को आर्मी का जवान बता रहा है. इनके एजेंट चारों ओर फैले हुए हैं. इनकी बातों से लग रहा है कि ये पहले भी इस तरह के कार्य में लिप्त रहे हैं. अब 28-29 लोग इनके संपर्क में आ चुके थे और उनमें से ही किसी ने पुलिस को सूचना दी थी. एसपी ने सभी से अपील है कि ऐसे लोगों के झांसे में न आएं. फिलहाल सभी आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई चल रही है.

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस में फिर आई बंपर भर्ती, आज है आवेदन का अंतिम मौका

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस भर्ती 2023 की परीक्षा तिथि घोषित, जानिए कैसे मिलेगा एडमिट कार्ड

पुलिस भर्ती परीक्षा से पहले सॉल्वर गैंग के आठ सदस्य गिरफ्तार.

गाजीपुर : उत्तर-प्रदेश में 17 और 18 फरवरी को पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित होने वाली है. जिसमें करीब 48 लाख परीक्षार्थी शामिल होने के अनुमान हैं. वहीं, गाजीपुर में भी 45 केंद्रों पर करीब 72 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं, परीक्षा से ठीक एक दिन पहले शुक्रवार को पुलिस ने साल्वर गैंग के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में एक आर्मी और दो कोस्ट गार्ड के जवान बताए जा रहे हैं. गिरफ्तार आरोपियों के पास से छह लाख रुपये, 21 लाख के चेक और 17 मार्कशीट और प्रमाणपत्र और पुलिस भर्ती के 29 प्रवेशपत्रों की फोटोकॉपी बरामद की गई हैं. साथ ही आठ आधार कार्ड, मोबाइल, वाईफाई राऊटर और प्रिंटर भी बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक बरामद रुपये और चेक पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों द्वारा वसूले गए हैं. सभी आरोपियों को नोनहरा थाना क्षेत्र के मीरदादपुर गांव से गिरफ्तार किया गया है.

एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि 'सूचना मिली थी कि नोनहरा थाना के एक दूरस्थ गांव में कुछ लोग एक किराये का मकान लेकर संदिग्ध गतिविधि में लिप्त हैं. इस सूचना पर वहां से आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला कि गोपेश यादव इनका मास्टर माइंड है और वह कोस्टगार्ड पोरबंदर में कार्यरत है. एक अन्य आरोपी अपने को आर्मी का जवान बता रहा है. इनके एजेंट चारों ओर फैले हुए हैं. इनकी बातों से लग रहा है कि ये पहले भी इस तरह के कार्य में लिप्त रहे हैं. अब 28-29 लोग इनके संपर्क में आ चुके थे और उनमें से ही किसी ने पुलिस को सूचना दी थी. एसपी ने सभी से अपील है कि ऐसे लोगों के झांसे में न आएं. फिलहाल सभी आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई चल रही है.

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस में फिर आई बंपर भर्ती, आज है आवेदन का अंतिम मौका

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस भर्ती 2023 की परीक्षा तिथि घोषित, जानिए कैसे मिलेगा एडमिट कार्ड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.