चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़ की पंचायत समिति सभागार में उस समय खुशी का नजारा देखने को मिला, जब एसपी सुधीर जोशी ने 201 मोबाइल लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल लौटाए. इन मोबाइलों की कीमत लगभग 50 लाख है.
पुलिस अधीक्षक जोशी ने बताया कि साइबर क्राइम के डीजीपी पुलिस मुख्यालय हेमन्त प्रियदर्शी के निर्देश पर जिले में गुम हुए मोबाइल की बरामदगी के लिए जिला पुलिस द्वारा साइबर सेल के माध्यम से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न थानों में दर्ज रिपोर्ट के आधार पर कुल 201 मोबाइल बरामद किए गए. बरामद मोबाइल के मूल स्वामी को पुलिस ने बुलाया गया और उन्हें उनके मोबाइल सौंपे गए. इन मोबाइलों का बाजार मूल्य लगभग 50 लाख रुपए था.
पढ़ेंः कोटा पुलिस ने 57 लाख रुपए की कीमत के 571 मोबाइल किए रिकवर
इस अवसर पर जोशी ने बताया कि जिले में गुमशदा मोबाइल के सम्बंध में सूचना देने के लिए सेंट्रल इक्यूपमेंट आइडेन्टिटी रजिस्टर (CEIR) बनाया गया है. इस पोर्टल पर जिले में गुमशुदा मोबाइल के संबंध में सूचना दी जाती है. पोर्टल की देखरेख साइबर सेल की तकनीकी शाखा की ओर से की जाती है. साइबर सेल की ओर से समय समय पर प्राप्त कंपलेन का अवलोकन कर मोबाइल की बरामदगी की जाती है.
मोबाइल पाकर खिले चेहरे: कार्यक्रम के दौरान मोबाइल मालिक अपने खोए हुए मोबाइल फिर से प्राप्त कर काफी खुश नजर आ रहे थे. खोए हुए मोबाइल फोन दोबारा मिलने पर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे. मोबाइल मिलने पर लोगों ने एसपी जोशी का आभार प्रकट किया.
सबसे ज्यादा बस्सी थाने में दर्ज हुए मामले: गुम हुए मोबाइलों की बरामदगी में सबसे ज्यादा मोबाइल बस्सी थाना पुलिस में दर्ज शिकायतों में से 23 मोबाइल बरामद कर मूल मालिक को लौटाए गए. थाना सदर चित्तौड़गढ़ के 18 मोबाइल, बेगूं के 16, गंगरार के 15, मंगलवाड़ के 14, निम्बाहेड़ा के 13, भादसोड़ा के 12 सहित कुल 201 मोबाइल बरामद कर लौटाए गए. एसपी सुधीर जोशी ने लोगों से साइबर क्राइम को लेकर सतर्कता बरतने की बात कही.