जमुई: बिहार की जमुई लोकसभा सीट के लिए प्रथम चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है. प्रचार प्रसार जोर शोर से चल रहा है. शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हो, इसके लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पुलिस ने नक्सलियों के नापाक इरादे को ध्वस्त करते हुए दो केन बम और डेटोनेटर बरामद किये हैं.
नक्सलरोधी अभियान में मिली कामयाबीः जमुई का एक बड़ा इलाका नक्सल प्रभावित माना जाता है. ऐसे में इन इलाकों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराना पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती है. पुलिस इससे निपटने के लिए लगातार नक्सल प्रभावित इलाके में सर्च अभियान चला रही थी. जमुई पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन और कमांडेंट 16 वीं एसएसबी के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) जमुई एवं कंपनी कमांडर एसएसबी के द्वारा संयुक्त नक्सलरोधी अभियान चलाया गया.
केन बम को नष्ट कियाः एसएसबी चरकापत्थर और चरकापत्थर पुलिस संयुक्त रूप से सहायक कमांडेंट के नेतृत्व में टीम बनाकर कथावर, करमा चातर के जंगली पहाड़ी इलाके में सर्च अभियान चलाया. सर्च अभियान के दौरान हाइड आउट का उदभेदन किया. जांच करने पर एक गढ्ढे से दो IED (केन बम) और कुछ विस्फोटक सामग्री बरामद की गयी. सुरक्षा बलों ने बरामद IED को जंगल में ही सुरक्षित तरीके से विनिष्ट कर दिया.
पहले चरण में होगा मतदानः लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज हो चुका है. सात चरणों में चुनाव होना है. जमुई लोकसभा सीट के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. प्रचार प्रसार का कार्यक्रम 17 अप्रैल को बंद हो जाएगा. इसलिए उम्मीदवार प्रचार अभियान तेज कर दिये हैं. जमुई से एनडीए उम्मीदवार के रूप में लोजापा आर के अरुण भारती और इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार के रूप में राजद की अर्चना रविदास मैदान में है.
इसे भी पढ़ेंः जमुई में SSB ने हार्डकोर नक्सली ओमकार को दबोचा, 2014 में पुलिस टीम पर की थी फायरिंग - SSB Arrested Naxalite
इसे भी पढ़े- हार्डकोर नक्सली विजय कोड़ा गिरफ्तार, 6 साल से थी तलाश, जमुई पुलिस ने कुमरतरी जंगल से दबोचा