ETV Bharat / state

नोएडा पुलिस ने चेकिंग के दौरान 17 लाख रुपए से अधिक नगद किया बरामद, जानें पूरा मामला - noida police - NOIDA POLICE

नोएडा पुलिस ने चेकिंग के दौरान अलग-अलग तीन जगहों पर तीन लोगों से 17 लाख रुपये कैश बरामद किया है. फिलहाल पुलिस बरामद की गई पैसे को लेकर तीनों लोगों से पूछताछ कर रही है.

पुलिस आयुक्त, नोएडा
पुलिस आयुक्त, नोएडा
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 17, 2024, 2:23 PM IST

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव को लेकर नोएडा में बिसरख पुलिस में एफएसटी टीम के द्वारा लगातार चेकिंग का अभियान चला रही है. इस दौरान पुलिस ने अलग-अलग जगहों से तीन लोगों से करीब 17 लाख रुपये कैश बरामद किए है. फिलहाल पुलिस ये तीनों लोगों से पूछताछ कर रही है. हालांकि तीनों में से अभी तक किसी ने भी ऐसी सटीक जानकारी नहीं दी है, जिससे यह पता चल सकें कि यह पैसा कहां और कैसे आया है?

नोएडा के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिसरख पुलिस और एफएसटी टीम ने चिपियाना बुजुर्ग गांव के राजपुर हाउसिंग कॉलोनी निवासी कैलाश चंद्र से 9.8 लाख रुपए, पंचशील ग्रीन वन सोसाइटी सी 4/104 निवासी आशीष तायल से 2.5 लाख रुपये बरामद किया है. जब पुलिस ने इन दोनों लोगों से पूछताछ की तो बरामद कैश के संबंध में कोई जवाब नहीं दिया और ना ही कोई पेपर दिखाए गया.

ये भी पढ़ें : नोएडा: अस्पताल के सफाईकर्मी की हत्या मामले में प्रेमिका का पति गिरफ्तार

इसके अलावा बिसरख पुलिस ने चेकिंग के दौरान गौर सिटी दो निवासी आवेश कुमार की स्कूटी से सात लाख रुपये नगद मिला. पुलिस ने जब आवेश कुमार से पूछताछ की तो उसने कोई भी सही जानकारी नहीं दी. फिलहाल पुलिस ने बरामद कैश को लेकर आयकर विभाग को जानकारी दे दी है, अब आयकर विभाग ने नकद रकम के बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी. बता दें कि नोएडा में 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. इसके मद्देनजर दिल्ली-एनसीआर की पुलिस लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में पेट्रोलिंग कर रही है.

ये भी पढ़ें : जुआरियों के गिरोह का पर्दाफाश, एक लाख कैश के साथ 13 लोग गिरफ्तार

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव को लेकर नोएडा में बिसरख पुलिस में एफएसटी टीम के द्वारा लगातार चेकिंग का अभियान चला रही है. इस दौरान पुलिस ने अलग-अलग जगहों से तीन लोगों से करीब 17 लाख रुपये कैश बरामद किए है. फिलहाल पुलिस ये तीनों लोगों से पूछताछ कर रही है. हालांकि तीनों में से अभी तक किसी ने भी ऐसी सटीक जानकारी नहीं दी है, जिससे यह पता चल सकें कि यह पैसा कहां और कैसे आया है?

नोएडा के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिसरख पुलिस और एफएसटी टीम ने चिपियाना बुजुर्ग गांव के राजपुर हाउसिंग कॉलोनी निवासी कैलाश चंद्र से 9.8 लाख रुपए, पंचशील ग्रीन वन सोसाइटी सी 4/104 निवासी आशीष तायल से 2.5 लाख रुपये बरामद किया है. जब पुलिस ने इन दोनों लोगों से पूछताछ की तो बरामद कैश के संबंध में कोई जवाब नहीं दिया और ना ही कोई पेपर दिखाए गया.

ये भी पढ़ें : नोएडा: अस्पताल के सफाईकर्मी की हत्या मामले में प्रेमिका का पति गिरफ्तार

इसके अलावा बिसरख पुलिस ने चेकिंग के दौरान गौर सिटी दो निवासी आवेश कुमार की स्कूटी से सात लाख रुपये नगद मिला. पुलिस ने जब आवेश कुमार से पूछताछ की तो उसने कोई भी सही जानकारी नहीं दी. फिलहाल पुलिस ने बरामद कैश को लेकर आयकर विभाग को जानकारी दे दी है, अब आयकर विभाग ने नकद रकम के बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी. बता दें कि नोएडा में 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. इसके मद्देनजर दिल्ली-एनसीआर की पुलिस लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में पेट्रोलिंग कर रही है.

ये भी पढ़ें : जुआरियों के गिरोह का पर्दाफाश, एक लाख कैश के साथ 13 लोग गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.