भरतपुर: संभाग के 6 जिलों की पुलिस ने बीते दो दिन एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई के तहत अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया. इसके तहत सभी जिलों के 1377 पुलिस अधिकारी और जवानों की 308 टीमों ने अलग-अलग जिलों में कार्रवाई की. सभी टीमों ने कुल 1251 स्थानों पर दबिश देकर 566 वांछित अपराधी/असामाजिक तत्व पकड़े.
आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि 24 व 25 अक्टूबर को संभाग के 6 जिलों में एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई की गई. इसके लिए सभी जिलों के अपराधियों की सूची तैयार कर अधिकतम पुलिसकर्मियों को उपस्थित कर 308 टीमें तैयार की गईं. इन सभी टीमों ने कुल 1251 स्थानों पर दबिश देकर 566 वांछित अपराधी और सामाजिक तत्व गिरफ्तार किए.
पढ़ें: Rajasthan: वांछित अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 169 गिरफ्तार
कार्रवाई के तहत 80 उद्घाहित अपराधी, स्थाई वारंटी, 10 जघन्य अपराध में वांछित अपराधी, 64 सामान्य अपराधी, 9 आदतन अपराधी, 2 इनामी अपराधी, 5 अपराधी आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस मामलों में, 4 हार्डकोर/हिस्ट्रीशीटर अपराधी, 111 नवीन दर्ज मामलों के अपराधी और 276 व्यक्तियों को 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किए.
पुलिस ने कार्रवाई कर अपराधियों से 10.90 ग्राम स्मैक, 1 अवैध बंदूक, 4 अवैध कट्टा, 4 जिंदा कारतूस भी बरामद किए. साथ ही 2846 देशी पव्वा, 15 लीटर हथकड़ शराब और अवैध खननकर्ताओं से 47 टन खनन सामग्री, 1 पोकलेन, 5 डंफर जब्त किए. आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि संभाग में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बीते कई माह से समय-समय पर एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई कर अपराधियों की धरपकड़ की कार्रवाई की जा रही है. शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.