जयपुर: सांगानेर थाना पुलिस ने अवैध हुक्का बार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. हुक्का बार में काफी संख्या में युवक-युवतियां मौजूद थे. क्लब में देर रात तक अश्लील डांस चल रहा था. युवक-युवतियां हुक्के का धुआं उड़ा रहे थे. पुलिस ने बीती देर रात हुक्का बार में दबिश देकर 110 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया. कोटपा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. पुलिस ने मौके से हुक्के, पाइप, चिलम, तंबाकू युक्त फ्लेवर, शराब समेत अन्य सामान बरामद किया है. एडिशनल डीसीपी रानू शर्मा के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
एडिशनल डीसीपी रानू शर्मा के मुताबिक जयपुर शहर में देर रात क्लब में अवैध रूप से तंबाकू युक्त फ्लेवर पिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सभी थाना अधिकारियों को निर्देशित किया गया था. कार्रवाई के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया. सांगानेर थाना इलाके में बीती देर रात को क्लब में दबिश देकर अवैध हुक्का बार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
सूचना मिली कि टोंक रोड पर सांगानेर थाना इलाके के एक क्लब में अवैध हुक्का बार संचालित हो रहा है. पुलिस ने सूचना पर क्लब में दबिश देकर हुक्का पीने वाले 110 से ज्यादा लोगों के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की है. कोटपा अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी लगाया गया. क्लब में हुक्का पिलाने वालों को भी गिरफ्तार किया गया है. मौके पर पुलिस ने हुक्के, पाइप, चिलम, तंबाकू युक्त फ्लेवर, शराब समेत अन्य सामान बरामद किया है.
युवक-युवतियां देर रात तक क्लब में बैठकर हुक्के का धुआं उड़ा रहे थे. वहीं अश्लील डांस भी किया जा रहा था. सूचना पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादन अधिनियम 2019, 77 जेजे एक्ट, 8/11 राजस्थान धूम्रपान प्रतिषेद अधिनियम और धूम्रपानी व्यक्तियों के स्वास्थ्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. अवैध हुक्का बार के खिलाफ कहीं पर भी सूचना मिलती है, तो कार्रवाई की जाएगी.