बहरोड़. दीपावली से पहले बहरोड़ पुलिस ने अवैध रूप से पटाखों के गोदाम पर छापा मारकर लाखों का माल जप्त किया है. कार्रवाई के बाद कस्बे के व्यापारियों में हड़कंप मच गया. बहरोड़ कस्बे में देर रात बहरोड़ कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से पटाखों के भंडारण के गोदाम पर छापा मारकर लाखों का माल जप्त किया. पुलिस की कार्रवाई देर रात तक चलती रही. बहरोड़ कोतवाली थाना प्रभारी महेश तिवाड़ी ने बताया की बहरोड़ कस्बे में अवैध रूप से पटाखों का भंडारण करने की सूचना मिली थी. जिस पर टीम गठित कर कस्बे में दो जगहों पर दबिश दी गई, जिसमें लाखों का माल जप्त करने की कार्रवाई की जा रही है.
कार्रवाई के दौरान अलग-अलग ब्रांड के पटाखे दोनों गोदामों में मिले हैं. पूरी कार्रवाई खत्म होने के बाद ही पता चल पाएगा की कितने का माल जप्त किया गया है. थाना प्रभारी महेश तिवाड़ी ने बताया कि अवैध पटाखे रखने वाले दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.
हर साल बहरोड़ में बिकते हैं लाखों के पटाखे : अलवर जिला एनसीआर से जुड़ा होने के कारण यहां केंद्र सरकार के द्वारा आतिशबाजी पर रोक होने के बाद भी धड़ल्ले से पटाखे बेचे जाते हैं. लेकिन अवैध रूप से पटाखे बेचने वाले में प्रशासन का जरा भी खौफ नही रहता है और सरेआम मौत का सामन बेचते हैं. पिछले तीन सालों में बहरोड़ पुलिस के द्वारा करीब 50 लाख के पटाखे जप्त किए गए थे.