ETV Bharat / state

खूंटी जेल में एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार छापेमारी, खंगाला गया वार्ड का एक-एक कोना - KHUNTI JAIL RAID

खूंटी के जेल में फिर से छापेमारी की गई. हालांकि पुलिस को कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला.

police-raid-in-khunti-jail
जेल के बाहर मौजूद पुलिस अधिकारी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 31, 2024, 1:57 PM IST

खूंटी: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर राजधानी समेत कई जिलों के जेलों में छापेमारी हुई. हालांकि इस दौरान प्रशासन को कुछ भी आपत्तिजनक चीजें नहीं मिली. इस बीच खूंटी के जेल में भी फिर से छापेमारी की गई. उपायुक्त लोकेश मिश्रा के निर्देश पर एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार खूंटी जेल में औचक छापेमारी की गई.

एसडीओ दीपेश कुमारी व डीएसपी वरूण रजक, प्रभारी जेल अधीक्षक अनुराधा कुमारी के नेतृत्व में करीब एक घंटे तक छापेमारी चली. जेल के एक-एक वार्ड को खंगाला गया. हालांकि छापेमारी के दौरान किसी भी तरह का कोई आपत्तिजनक सामान नहीं बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक, छापेमारी अभियान को पूरी तरह से गुप्त रखा गया था. छापेमारी अभियान में अधिकारियों के अलावा करीब 30 से अधिक जवानों को लगाया गया था. छापेमारी टीम के जेल के अंदर प्रवेश करते ही कैदियों के बीच हड़कंप मच गई थी. पुलिस के जवानों ने जेल के एक-एक वार्ड की गहनता से तलाशी ली गई, लेकिन कहीं से भी कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला.

एसडीओ दीपेश कुमारी ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार छापेमारी अभियान चलाया गया था. एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी रेड है. आगे भी निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि राजधानी रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल में भी जिला प्रशासन के द्वारा आज छापेमारी की गई, जिसमें सभी वार्ड, महिला वार्ड, साथ-साथ जेक अस्पताल का भी निरीक्षण किया गया. हालांकि छापेमारी के दौरान पुलिस को कुछ भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला.

खूंटी: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर राजधानी समेत कई जिलों के जेलों में छापेमारी हुई. हालांकि इस दौरान प्रशासन को कुछ भी आपत्तिजनक चीजें नहीं मिली. इस बीच खूंटी के जेल में भी फिर से छापेमारी की गई. उपायुक्त लोकेश मिश्रा के निर्देश पर एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार खूंटी जेल में औचक छापेमारी की गई.

एसडीओ दीपेश कुमारी व डीएसपी वरूण रजक, प्रभारी जेल अधीक्षक अनुराधा कुमारी के नेतृत्व में करीब एक घंटे तक छापेमारी चली. जेल के एक-एक वार्ड को खंगाला गया. हालांकि छापेमारी के दौरान किसी भी तरह का कोई आपत्तिजनक सामान नहीं बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक, छापेमारी अभियान को पूरी तरह से गुप्त रखा गया था. छापेमारी अभियान में अधिकारियों के अलावा करीब 30 से अधिक जवानों को लगाया गया था. छापेमारी टीम के जेल के अंदर प्रवेश करते ही कैदियों के बीच हड़कंप मच गई थी. पुलिस के जवानों ने जेल के एक-एक वार्ड की गहनता से तलाशी ली गई, लेकिन कहीं से भी कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला.

एसडीओ दीपेश कुमारी ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार छापेमारी अभियान चलाया गया था. एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी रेड है. आगे भी निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि राजधानी रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल में भी जिला प्रशासन के द्वारा आज छापेमारी की गई, जिसमें सभी वार्ड, महिला वार्ड, साथ-साथ जेक अस्पताल का भी निरीक्षण किया गया. हालांकि छापेमारी के दौरान पुलिस को कुछ भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला.

ये भी पढ़ें: रांची के बिरसा मुंडा जेल में एक महीने के अंदर दूसरी बार रेड, सभी वार्डों की ली गई तलाशी

ये भी पढ़ें: गिरिडीह जेल में छापेमारी, 25 पदाधिकारी के साथ 115 जवानों ने खंगाले 21 वार्ड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.