गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गई है. पुलिस लगातार छापेमारी कर अपराधियों को गिरफ्तार करने में लगी हुई है. इस बीच पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मांझागढ़ थाना क्षेत्र के सुरवनिया गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अपराधी को हथियार एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. घर की जब तलाशी ली तो उस घर से एक देसी कट्टा और आठ जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
"लोकसभा चुनाव को देखते हुए विभिन्न जगह छापेमारी की जा रही है. छापेमारी के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अन्य उसके सहयोगियों और इस कांड में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है." - प्रांजल, सदर एसडीपीओ
गोपालगंज में हथियार के साथ गिरफ्तार: गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मांझागढ़ थाना क्षेत्र के सुरवनिया गांव निवासी असराफुल हौदा के पुत्र अरशे आजम के रूप में की गई. दरअसल इस संदर्भ में बताया जाता है कि मांझागढ थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सुरवानिया गांव निवासी असराफुल हौदा के घर हथियार और कारतूस रखा हुआ है. प्राप्त सूचना के आधार पर मांझागढ़ थाना पुलिस ने तत्काल एक टीम गठन किया गया.
युवक को गिरफ्तार कर भेजा हिरासत में: सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि टीम गठित की गई. टीम के साथ थानाध्यक्ष सुरवानिया गांव स्थिति अशरफुल हौदा के घर पहुंच कर छापामारी की. छापामारी के दौरान अशरफुल हौदा के घर से एक देसी कट्टा और आठ जिंदा कारतूस को बरामद किया गया. पुलिस ने उसके बेटा अरशे आजम को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्त से पुलिस पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें
टॉप 10 में शामिल अपराधी हुआ गिरफ्तार, पिस्ताौल और कारतूस बरामद