पाकुड़: जिले में पुलिस जवानों को मिली प्रोन्नती के मौके पर पुलिस केंद्र में स्टार पीपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया. इस सेरेमनी में पाकुड़ जिले के 38 नवप्रोन्नत सहायक अवर निरीक्षकों को एसपी प्रभात कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक द्वारा बैज प्रदान किया गया है.
इस मौके पर एसपी प्रभात कुमार ने नवप्रोन्नत पुलिस पदाधिकारियों को अपने आचरण, व्यवहार में बदलाव लाने, आम लोगों के अलावे अपने विभाग के पदाधिकारियों एवं जवानों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने और पीड़ितों को ससमय न्याय दिलाने की बात कही है. एसपी ने कहा कि नवप्रोन्नत सहायक अवर निरीक्षक ऐसी बदलाव लाए जिससे खुद के साथ-साथ पाकुड़ पुलिस की एक अच्छी छवि बन सके. मौके पर नवप्रोन्नत सहायक अवर निरीक्षकों में खुशी देखी गयी है.
सहायक अवर निरीक्षक चंदन कुमार, मो. शाहिद सहित कई अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि लंबे समय तक पुलिस विभाग में सेवा देने के बाद प्रोन्नति मिली है. जिससे हम सभी में काफी खुशी है और आज आयोजित स्टार पीपिंग सेरेमनी में बैज प्रदान करने के मौके पर एसपी द्वारा कई आवश्यक दिशा निर्देश एवं सुझाव दिए गए हैं. जिसका हम सभी पालन करेंगे और बेहतर कार्य कर पुलिस की छवि को और बेहतर करेंगे.
पुलिस केंद्र से दी गयी जानकारी के मुताबिक इस पीपिंग सेरेमनी में आरक्षी चंदन कुमार, अमित कुमार राय, कालेश्वर साव, रोहित कुमार भंडारी, नैमुल अंसारी, शांति देवी, विष्णु कुमार साहा, अशोक कुमार दास, मो. उमर फारूक, गौर चंद्र दास, राजेश कुमार सिंह, नीलम कुमारी, संजू कुमारी, स्वपना कुमारी, हरिवंश साव, संजय कुमार गुप्ता, शंकर साह, सूरजमल कुमार पासवान, अखिलेश राम, भोला राम, मो. शाहिद, बसंत कुमार महतो, महादेव चौधरी, सुरेश गोप, नीलनाथ सिंह, श्लोक कुमार पांडेय, मजनू राम, सतेंद्र कुमार सिंह, चरखु सिंह, अनंत राम, सालवाहन भगत, नरेश मरांडी, हीरालाल सोरेन, होपना मरांडी, संजीव कुमार टुडू, प्रेम मरांडी, अभिदान बारला और मिर्जा तिग्गा को सहायक अवर निरीक्षक पद पर प्रोन्नति मिली है.
ये भी पढ़ें- झारखंड पुलिस को मिले 140 हवलदार, कॉन्स्टेबल से मिला प्रमोशन - Jharkhand Police Promotion