ETV Bharat / state

उदयपुर घटना के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर, सीएलजी बैठकों का दौर जारी, शांति बनाए रखने की अपील - Police meeting with CLG

उदयपुर में हुई घटना, 21 अगस्त को भारत बंद और रक्षा बंधन के त्योहार को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश के क्रम में पुलिस और सीएलजी की बैठक आयोजित की गई. दौसा और कुचामन सिटी में भी इसके तहत बैठक रखी गई.

Police on alert mode after Udaipur incident
उदयपुर घटना के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर, (ETV Bharat Dausa)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 18, 2024, 5:21 PM IST

दौसा: उदयपुर में हुई घटना और रक्षा बंधन के त्योहार को देखते हुए रविवार को थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने सीएलजी सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया. जिसमें उन्होंने कस्बे वासियों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई. साथ ही आस्थाधाम में मौजूद धर्मशाला, विश्राम गृह और होटल संचालकों को किसी भी बाहरी व्यक्ति को बिना आईडी के रूम नहीं देने के लिए पाबंद किया गया. इसी तरह से कुचामन सिटी में पुलिस ने सीएलजी की बैठक लेकर शांति व्यवस्था की अपील की है.

इस दौरान उन्होंने कहा कि कस्बे के किसी भी विश्राम गृह और होटलों में बिना आईडी रूम दिए जाने की सूचना मिलने पर संचालक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं थाना प्रभारी ने सीएलजी सदस्यों को कस्बे में घूमने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने और उनकी सूचना पुलिस को देने की भी बात कही है. इस दौरान सीएलजी सदस्यों ने कस्बे में घूमने वाले लपका गिरोह पर कार्रवाई करने की भी मांग की. ऐसे में सीएलजी सदायों को थाना प्रभारी ने लपका गिरोह पर कार्रवाई करने के लिए आश्वस्त किया.

पढ़ें: 21 अगस्त को भारत बंद के आह्वान को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर, जिला प्रशासन ने ली CLG की बैठक - CLG Meeting over Bharat Bandh

स्कूली छात्रों पर ध्यान दें अभिभावक: वहीं हाल में उदयपुर में हुई एक विभत्स घटना के बाद पूरे प्रदेश में भय का माहौल बना हुआ है. इसे लेकर थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय में सही व्यवहार करने की सलाह दें. जिससे छात्र शिक्षित हो सकें. वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र के सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के आसपास कोई भी व्यक्ति नशे से सबंधित सामान का विक्रय नहीं करेगा.

पढ़ें: उदयपुर में बवाल के 48 घंटे बाद स्थिति सामान्य, रात 10 बजे तक इंटरनेट रहेगा बंद, मुखर्जी चौक पर लोगों ने की नारेबाजी - Udaipur Violence

विद्यालय के आसपास ना बेचें धारदार वस्तु: साथ ही थाना प्रभारी ने उदयपुर की घटना को बेहद गंभीर बताते हुए कहा कि थाना क्षेत्र के किसी भी सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों के आसपास कोई भी दुकानदार किसी भी प्रकार की धारदार वस्तुओं का विक्रय नहीं करने के लिए पाबंद किया है. वहीं थाना प्रभारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सूचना के बाद भी कोई व्यक्ति सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों के आसपास किसी प्रकार की नशीली चीज या धारदार वस्तुओं का विक्रय करता हुआ पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान बैठक में मोहन शर्मा, अशोक सिंह, विष्णु शर्मा, हरिओम शर्मा, अरविंद जांगिड़ सहित कई लोग मौजूद रहे.

पढ़ें: स्कूली छात्र चाकूबाजी मामला : दो छात्रों के झगड़े की घटना में सामने आया चौंकाने वाला खुलासा - Udaipur Violence

कुचामनसिटी में भी पुलिस और सीएलजी की बैठक: शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुचामन पुलिस थाने में आज सीएलजी बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पुलिस उपाधीक्षक अरविंद कुमार ने शहर में विशेष निगरानी रखने के निर्देश देते हुए शहर में यातायात और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की. साथ ही सीएलजी सदस्यों को अप्रिय घटना को लेकर अपने-अपने क्षेत्र में विशेष निगरानी रखने के लिए आग्रह किया गया. इस दौरान कुचामन थाना अधिकारी सुरेश चौधरी, नगर परिषद उपसभापति हेमराज चावला, हिम्मत सिंह, सुरेन्द्र सिंह दीपपुरा, राधेश्याम सहित शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.

दौसा: उदयपुर में हुई घटना और रक्षा बंधन के त्योहार को देखते हुए रविवार को थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने सीएलजी सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया. जिसमें उन्होंने कस्बे वासियों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई. साथ ही आस्थाधाम में मौजूद धर्मशाला, विश्राम गृह और होटल संचालकों को किसी भी बाहरी व्यक्ति को बिना आईडी के रूम नहीं देने के लिए पाबंद किया गया. इसी तरह से कुचामन सिटी में पुलिस ने सीएलजी की बैठक लेकर शांति व्यवस्था की अपील की है.

इस दौरान उन्होंने कहा कि कस्बे के किसी भी विश्राम गृह और होटलों में बिना आईडी रूम दिए जाने की सूचना मिलने पर संचालक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं थाना प्रभारी ने सीएलजी सदस्यों को कस्बे में घूमने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने और उनकी सूचना पुलिस को देने की भी बात कही है. इस दौरान सीएलजी सदस्यों ने कस्बे में घूमने वाले लपका गिरोह पर कार्रवाई करने की भी मांग की. ऐसे में सीएलजी सदायों को थाना प्रभारी ने लपका गिरोह पर कार्रवाई करने के लिए आश्वस्त किया.

पढ़ें: 21 अगस्त को भारत बंद के आह्वान को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर, जिला प्रशासन ने ली CLG की बैठक - CLG Meeting over Bharat Bandh

स्कूली छात्रों पर ध्यान दें अभिभावक: वहीं हाल में उदयपुर में हुई एक विभत्स घटना के बाद पूरे प्रदेश में भय का माहौल बना हुआ है. इसे लेकर थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय में सही व्यवहार करने की सलाह दें. जिससे छात्र शिक्षित हो सकें. वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र के सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के आसपास कोई भी व्यक्ति नशे से सबंधित सामान का विक्रय नहीं करेगा.

पढ़ें: उदयपुर में बवाल के 48 घंटे बाद स्थिति सामान्य, रात 10 बजे तक इंटरनेट रहेगा बंद, मुखर्जी चौक पर लोगों ने की नारेबाजी - Udaipur Violence

विद्यालय के आसपास ना बेचें धारदार वस्तु: साथ ही थाना प्रभारी ने उदयपुर की घटना को बेहद गंभीर बताते हुए कहा कि थाना क्षेत्र के किसी भी सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों के आसपास कोई भी दुकानदार किसी भी प्रकार की धारदार वस्तुओं का विक्रय नहीं करने के लिए पाबंद किया है. वहीं थाना प्रभारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सूचना के बाद भी कोई व्यक्ति सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों के आसपास किसी प्रकार की नशीली चीज या धारदार वस्तुओं का विक्रय करता हुआ पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान बैठक में मोहन शर्मा, अशोक सिंह, विष्णु शर्मा, हरिओम शर्मा, अरविंद जांगिड़ सहित कई लोग मौजूद रहे.

पढ़ें: स्कूली छात्र चाकूबाजी मामला : दो छात्रों के झगड़े की घटना में सामने आया चौंकाने वाला खुलासा - Udaipur Violence

कुचामनसिटी में भी पुलिस और सीएलजी की बैठक: शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुचामन पुलिस थाने में आज सीएलजी बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पुलिस उपाधीक्षक अरविंद कुमार ने शहर में विशेष निगरानी रखने के निर्देश देते हुए शहर में यातायात और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की. साथ ही सीएलजी सदस्यों को अप्रिय घटना को लेकर अपने-अपने क्षेत्र में विशेष निगरानी रखने के लिए आग्रह किया गया. इस दौरान कुचामन थाना अधिकारी सुरेश चौधरी, नगर परिषद उपसभापति हेमराज चावला, हिम्मत सिंह, सुरेन्द्र सिंह दीपपुरा, राधेश्याम सहित शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.