खूंटी : नक्सलियों के खिलाफ अभियान के दौरान उनके गढ़ में घुसकर मुठभेड़ में नक्सलियों को मार गिराने वाले खूंटी पुलिस के जवानों और अधिकारियों को केंद्रीय मंत्रालय सम्मानित करेगा. गणतंत्र दिवस के मौके पर खूंटी जिले में तैनात डीएसपी, थाना प्रभारी और सिपाहियों को गैलेंटरी अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. इस अवार्ड को पाने वालों में तोरपा अनुमंडल के पूर्व डीएसपी, वर्तमान में रेल एसपी ऋषभ झा, तोरपा अनुमंडल के वर्तमान डीएसपी ओम प्रकाश तिवारी, तत्कालीन रनिया थाना प्रभारी रोशन सिंह, तत्कालीन मुरहू थाना प्रभारी और वर्तमान में तपकरा थाना प्रभारी विक्रांत कुमार और कई सिपाही शामिल हैं.
इन घटनाओं के लिए मिला सम्मान
जोनल कमांडर शनिचर सुरीन के खिलाफ मुठभेड़: 16 जुलाई 2021 को चाईबासा जिले के बराकेसल के टुंगरी में जोनल कमांडर शनिचर सुरीन दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई थी, जिसमें पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में शनिचर सुरीन को मार गिराया था. राज्य सरकार ने शनिचर सुरीन पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. शनिचर सुरीन इलाके में आतंक का पर्याय रहा. इसके मारे जाने के बाद पीएलएफआई कमजोर हो गया था. इस मुठभेड़ में डीएसपी ओम प्रकाश तिवारी, इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, पूर्व थाना प्रभारी रोशन सिंह, सब इंस्पेक्टर अनुप लकड़ा शामिल थे.
लाका पाहन के दहशत से दिलाई मुक्ति: 4 मई 2022 को मुरहू पुलिस ने मुठभेड़ में पीएलएफआई के सबजोनल कमांडर लाका पाहन उर्फ विशाल जी को मार गिराया था. मुरहू इलाके में लाका के आतंक से इलाके के व्यापारी डरे हुए थे. उसकी हत्या के बाद इलाके से दहशत खत्म हो गई. इस टीम में मुरहू थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी विक्रांत कुमार, हवलदार नारायण मांझी, फबियानुस तिर्की, अमित कुमार, अनिल कुमार और बाबूराम बास्की शामिल थे.
पीएलएफआई के तीन इनामी नक्सलियों को मार गिराया: इसी तरह 24 फरवरी 2019 को गुमला जिले के कामडारा थाना क्षेत्र के टुरुंडू वनटोली स्थित जंगल में पुलिस और पीएलएफआई के बीच मुठभेड़ में पीएलएफआई नक्सली गुज्जू गोप, विष्णु सिंह और समीर कंडुलना को पुलिस ने मार गिराया था. 10-10 लाख रुपये के इनामी नक्सलियों से एक घंटे तक मुठभेड़ चली थी. इस भीषण मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए जबकि कई नक्सलियों को गोली लगी. बाद में पुलिस ने कुछ घायल नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया.
उस वक्त बताया गया था कि गुज्जू गोप गुमला, खूंटी और सिमडेगा जिले में सक्रिय था और पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप का काफी करीबी था. यह खूंटी के तोरपा, जरियागढ़, रनिया, गुमला और सिमडेगा जिले में सक्रिय था. इस मुठभेड़ में तोरपा के तत्कालीन डीएसपी और वर्तमान रेल एसपी ऋषभ कुमार झा, तत्कालीन ऑपरेशन एसपी अनुराग राज शामिल थे, जिन्हें गैलेंटरी अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: झारखंड पुलिस की वीरता को सम्मानः 23 को पुलिस मेडल फॉर गैलंट्री, 12 अधिकारियों को पुलिस सराहनीय पदक
यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस को लेकर राज्य भर में अलर्ट, नक्सलियों के खिलाफ जारी रहेगा अभियान
यह भी पढ़ें: इस साल 1132 कर्मियों को वीरता और सेवा सम्मान, जानें किस राज्य को मिले ज्यादा पदक