ETV Bharat / state

होली के रंग में रंगे कलेक्टर और एसपी, पुलिस कर्मियों के साथ जमकर थिरके - Holi 2024

चित्तौड़गढ़ और धौलपुर में धुलंडी के अगले दिन मंगलवार को पुलिस लाइन में होली मनाई गई. पुलिस कर्मियों ने पुलिस लाइन में रंग-गुलाल लगाकर जमकर होली खेली. साथ ही फिल्मी गीतों पर जमकर ठुमके लगाए.

Holi at Police station
Holi at Police station
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 26, 2024, 5:48 PM IST

पुलिस लाइन में होली

चित्तौड़गढ़. होलिका दहन और धुलंडी पर्व को सुरक्षित और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के बाद मंगलवार को पुलिसकर्मियों ने रंग पर्व मनाया. पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली. इस दौरान जिला कलेक्टर आलोक रंजन व पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी भी पहुंचे. पुलिस और प्रशासन के दोनों ही मुखिया होली के गानों पर जमकर थिरके.

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने इस अवसर पर कहा कि जिले में होलिका दहन और धुलंडी के साथ रमजान माह की महत्वपूर्ण ड्यूटी शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पुलिस का जाप्ता तैनात रहा. अब मंगलवार को होली मनाई गई. पुलिस अधीक्षक ने अपने कर्मचारियों के साथ शहर वासियों को भी होली की बधाई दी व पुलिस कर्मियों को स्वस्थ रहने व परिवार को समय देने की बात कही.

पढ़ें. दो दिन कानून व्यवस्था संभालने में रहे पुलिसकर्मी, अब खेल रहे होली

जिला कलेक्टर रंजन ने भी कहा कि साल में एक ही दिन ऐसा मिलता हैं जब पुलिस कर्मियों से इस तरह दिल खोलकर मिल सकते हैं. उन्होंने सभी अधिकारियों कर्मियों व उनके परिजनों को होली की बधाई देने के साथ स्वस्थ रहने की कामना की. पुलिस लाइन में होली खेलने का यह आयोजन करीब तीन से चार घंटे चला. इस दौरान पुलिस कर्मी होली के गीतों पर खूब नाचे और गुलाल उड़ाया.

धौलपुर में भी पुलिस की होली : पुलिस लाइन पर मंगलवार को पुलिसकर्मियों की ओर से होली मनाई गई. अबीर गुलाल लगाकर पुलिस कर्मियों ने होली के त्योहार को सेलिब्रेट किया. कलेक्टर श्री निधि बीटी और पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने पुलिस कर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए डीजे के धुनों पर जमकर ठुमके लगाए. करीब डेढ़ घंटे तक पुलिस का होली मिलन समारोह जारी रहा. पुलिस लाइन पर हुए होली कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों के बच्चे भी आला अधिकारियों के साथ होली खेलने पहुंच गए. बच्चों ने कलेक्टर एसपी समेत सभी पुलिस के अधिकारियों को रंग गुलाल लगाकर होली के त्योहार को मनाया.

पुलिस लाइन में होली

चित्तौड़गढ़. होलिका दहन और धुलंडी पर्व को सुरक्षित और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के बाद मंगलवार को पुलिसकर्मियों ने रंग पर्व मनाया. पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली. इस दौरान जिला कलेक्टर आलोक रंजन व पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी भी पहुंचे. पुलिस और प्रशासन के दोनों ही मुखिया होली के गानों पर जमकर थिरके.

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने इस अवसर पर कहा कि जिले में होलिका दहन और धुलंडी के साथ रमजान माह की महत्वपूर्ण ड्यूटी शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पुलिस का जाप्ता तैनात रहा. अब मंगलवार को होली मनाई गई. पुलिस अधीक्षक ने अपने कर्मचारियों के साथ शहर वासियों को भी होली की बधाई दी व पुलिस कर्मियों को स्वस्थ रहने व परिवार को समय देने की बात कही.

पढ़ें. दो दिन कानून व्यवस्था संभालने में रहे पुलिसकर्मी, अब खेल रहे होली

जिला कलेक्टर रंजन ने भी कहा कि साल में एक ही दिन ऐसा मिलता हैं जब पुलिस कर्मियों से इस तरह दिल खोलकर मिल सकते हैं. उन्होंने सभी अधिकारियों कर्मियों व उनके परिजनों को होली की बधाई देने के साथ स्वस्थ रहने की कामना की. पुलिस लाइन में होली खेलने का यह आयोजन करीब तीन से चार घंटे चला. इस दौरान पुलिस कर्मी होली के गीतों पर खूब नाचे और गुलाल उड़ाया.

धौलपुर में भी पुलिस की होली : पुलिस लाइन पर मंगलवार को पुलिसकर्मियों की ओर से होली मनाई गई. अबीर गुलाल लगाकर पुलिस कर्मियों ने होली के त्योहार को सेलिब्रेट किया. कलेक्टर श्री निधि बीटी और पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने पुलिस कर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए डीजे के धुनों पर जमकर ठुमके लगाए. करीब डेढ़ घंटे तक पुलिस का होली मिलन समारोह जारी रहा. पुलिस लाइन पर हुए होली कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों के बच्चे भी आला अधिकारियों के साथ होली खेलने पहुंच गए. बच्चों ने कलेक्टर एसपी समेत सभी पुलिस के अधिकारियों को रंग गुलाल लगाकर होली के त्योहार को मनाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.