पाकुड़ः जिले में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने के दौरान कर्तव्यों का बेहतर निर्वहन करने वाले पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को पाकुड़ एसपी प्रभात कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. साथ ही बेहतर करने वाले पुलिस अफसरों और पुलिसकर्मियों की हौसला आफजाई की.
एसपी ने की सराहना
पाकुड़ पुलिस केंद्र में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यालय डीएसपी जितेंद्र कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानन्द आजाद, प्रशिक्षु डीएसपी अजय आर्यन, सभी थाना और ओपी के प्रभारी सहित जवानों की एसपी ने टीम भावना के तहत बेहतर तालमेल स्थापित कर लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सराहना भी की.
बढ़ाया गया हौसला
एसपी ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में हमारे पुलिस पदाधिकारियों और पुलिस कर्मियों ने दिन-रात मेहनत की. इस कारण हम जिले में लोकसभा चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में कराने में सफल हुए. एसपी ने कहा कि पुलिस पदाधिकारियों और जवानों का मनोबल ऊंचा रहे इस कारण उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही इस दौरान एसपी ने बैठकर पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों की समस्या भी सुनी.
ये पुलिस पदाधिकारी हुए सम्मानित
एसपी ने मुख्यालय डीएसपी जितेंद्र कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानन्द आजाद, प्रशिक्षु डीएसपी अजय आर्यन के अलावा मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा, हिरणपुर थाना प्रभारी नवीन कुमार, अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता, लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह, महेशपुर थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात, पाकुड़िया थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह, रद्दीपुर ओपी प्रभारी विवेक कुमार के सहित कई अन्य पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें-