बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच पीडिया के जंगलों में मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में एक पुरुष नक्सली मारा गया है. पुलिस ने नक्सली का शव बरामद कर लिया है.
बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़: बीजापुर के पीडिया के जंगलों में सर्चिंग पर निकले बस्तर फाइटर्स, एसटीएफ और सीआरपीएफ की टीम संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. इस दौरान जवानों पर नक्सलियों ने अचानक फायरिंग कर दिया. जवानों ने भी नक्सलियों के हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया. जवानों का दावा है कि मुठभेड़ में कई नक्सली घायल हुए हैं. पुलिस पार्टी फिलहाल घटना स्थल की सर्चिंग कर रही है. जवानों ने भारी मात्रा नक्सली सामान बरामद किया है. बीजापुर एएसपी ने मुठभेड़ की पुष्टि की है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि पुलिस पार्टी वापस आने के बाद पूरी जानकारी दी जाएगी.
छत्तीसगढ़ में नक्सली गतिविधियां: पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में नक्सली गतिविधि बढ़ गई है. आज बीजापुर में एक युवक की नक्सलियों ने हत्या कर दी. नक्सलियों ने पहले युवक का दो दिन पहले अपहरण किया और फिर हत्या कर सड़क पर फेंक दिया. शव के पास भैरमगढ़ एरिया कमेटी का पर्चा मिला है. नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए हत्या करने की बात पर्चे में लिखी है.
इससे पहले 3 मार्च को कांकेर के छोटेबेठिया में नक्सलियों से मुठभेड़ हुई. एनकाउंटर में बस्तर फाइटर का एक जवान शहीद हो गया. मुठभेड़ 10 लाख का इनामी नक्सली नागेश भी ढेर हुआ है. बीजापुर में ही 4 मार्च को पुलिस ने 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इन नक्सलियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए हैं.