ETV Bharat / state

उत्तराखंड के तीन चर्चित महिला अपराध की जांच कहां तक पहुंची? एक क्लिक में जानें, पुलिस के किए बड़े खुलासे - crimes against women in Uttarakhand - CRIMES AGAINST WOMEN IN UTTARAKHAND

उत्तराखंड जैसे राज्य में भी अब महिलाएं सुरक्षित नहीं है. हाल में हुई तीन वारदातों ने पूरा प्रदेश को हिला दिया. वैसे पुलिस ने भी तीनों ही मामलों पर तेजी दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन नर्स रेप हत्याकांड मामले पर कुछ लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे है. जिस पर पुलिस ने विस्तार से जवाब दिया और तीनों केस की जांच रिपोर्ट के बारे में जानकारी दी.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 27, 2024, 9:30 PM IST

Updated : Aug 27, 2024, 10:32 PM IST

देहरादून: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में डॉक्टर से रेप और हत्याकांड जैसे मामलों से उत्तराखंड भी शर्मिदा हुआ है. उत्तराखंड में इस तरह के कुछ चर्चित मामले सामने आए थे, जिसको लेकर लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है. पहला मामला रुद्रपुर नर्स रेप और हत्याकांड का है, तो वहीं दूसरा मामला देहरादून आईएसबीटी गैंगरेप का है. वहीं तीसरा मामला रुद्रपुर के मदरसे में मासूम बच्चियों के साथ यौन शोषण का है. इन तीनों ही मामले में पुलिस की जांच कहा तक पहुंची, इसके बारे में आज ईटीवी भारत आपको विस्तार से बताएगा.

सबसे पहले तीनों अपराधों पर एक नजर: पहला मामला राजधानी देहरादून का है. 12-13 अगस्त की रात को देहरादून आईएसबीटी में उत्तराखंड रोडवेज की बस के अंदर पांच लोगों ने 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप किया था. पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

ETV Bharat
उत्तराखंड रोडवेज की इसी बस में गैंगरेप किया गया था. (ETV Bharat)

मदद के नाम पर ड्राइवर से नाबालिग की लूटी इज्जत: बता दें कि पीड़िता यूपी की रहने वाली है, जो घर से भागकर दिल्ली आ गई थी. दिल्ली के कश्मीर गेट आईएसबीटी पर पीड़ित ने उत्तराखंड रोडवेज बस के ड्राइवर से 12 अगस्त को मदद मांगी थी, लेकिन ड्राइवर उस लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ देहरादून ले आया.

ETV Bharat
देहरादून बस गैंगरेप के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में. (ETV Bharat)

आरोप है कि देहरादून में बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने 12-13 अगस्त की रात को देहरादून आईएसबीटी परिसर में पीड़िता के साथ बस में रेप किया. इन दोनों के अलावा दो और ड्राइवरों और कैशियर ने भी नाबालिग का रेप किया था. इस मामले में पुलिस पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

दूसरा केस- रुद्रपुर नर्स रेप हत्याकांड: इसी के साथ रुद्रपुर नर्स रेप हत्याकांड का मामला भी सुर्खियों में है. रामपुर जिले के बिलासपुर की रहने वाली नर्स रुद्रपुर के निजी हॉस्पिटल में काम करती थी, जो 30 जुलाई की रात से लापता थी. नर्स के परिजनों ने 31 जुलाई को रुद्रपुर कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी.

8 अगस्त को मिली थी लाश: पुलिस गुमशुदा नर्स की तलाश कर ही रही थी कि इसी बीच 8 अगस्त को बिलासपुर क्षेत्र में महिला की लाश मिली. महिला की शिनाख्त गुमशुदा नर्स के रूप में हुई. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में नर्स से रेप और उसके बाद गला घोंटकर हत्या की बात सामने आई. पुलिस नर्स के मोबाइल की मदद से ही आरोपी तक पहुंची थी और उसे राजस्थान से अरेस्ट किया था.

ETV Bharat
रुद्रपुर नर्स रेप मर्डर केस का पुलिस ने 14 अगस्त को खुलासा किया था. (ETV Bharat)

आरोपी ने रेप के बाद की थी हत्या: पुलिस की जांच में सामने आया कि जब नर्स हॉस्पिटल से घर जा रही थी, तो सुनसान रास्ते पर उसे आरोपी मिला. उसी ने लूट के उद्देश्य से नर्स पर हमला किया और उसे झांड़ियों में खींचकर ले गया. आरोप है कि नर्स में अपनी जान बचाने के लिए काफी संघर्ष किया था. तभी गुस्से में आकर आरोपी ने नर्स की सिर सड़क पर फटक दिया. इसके बाद आरोपी ने नर्स के साथ रेप किया और फिर उसकी चुन्नी से उसका गला घोंट दिया. उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने 14 अगस्त को मामले का खुलासा किया था.

तीसरा केस- मदरसे में मासूम बच्चियों का यौन शोषण: तीसरा मामला उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर क्षेत्र का ही है. दरअसल, 17 अगस्त को रुद्रपुर कोतवाली में महिला ने तहरीर दी थी. तहरीर में महिला ने कहा था कि मलशी गांव की मस्जिद में मदरसा है, जिसमें यूपी के पीलीभीत के शब्बरी रजा मौलवी उर्दु की तामिल देता है.

महिला का आरोप है कि स्कूल के बाद गांव के कुछ बच्चे मदरसे में मौलवी से उर्दु की तालीम लेने जाते है. मौलवी उर्दु की तालीम देने के बाद बड़े बच्चों तो घर भेज देता है, लेकिन छोटी बच्चियों को वहीं रोक लेता है और एक कमरे में उनका यौन शोषण करता है. पुलिस ने आरोपी मौलवी को तभी गिरफ्तार कर लिया था. बाद में पुलिस की जांच में सामने आया था कि जिन्न का डर दिखाकर मौलवी बच्चियों का यौन शोषण करता था.

तीनों मामलों को लेकर उत्तराखंड में गुस्सा: इन तीनों ही मामलों को लेकर उत्तराखंड के लोगों में गुस्सा है. आए दिन कोई न कोई संगठन इन मामलों को लेकर पुलिस के खिलाफ मुखर रहता है. वहीं पुलिस का कहना है कि उनकी जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. हालांकि कुछ मामलों को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल भी खड़े हो रहे है.

नर्स पर परिजनों का आरोप: रुद्रपुर नर्स रेप हत्या मामले में परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मृतक का डीएनए नहीं करवाया. मंगलौर से कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन भी इस मुद्दे पर लगातार सवाल खड़े कर रहे है. इस वारदात का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसको लेकर तरह-तरह के सवाल किए जा रहे है. इस मामले में पुलिस एसआईटी टीम का भी गठन कर चुकी है. हालांकि ये वीडियो अभीतक पब्लिक डोमेन में नहीं आया है.

पुलिस का बयान: इस मामले में एसआईटी के प्रभारी प्रभारी मनोज कत्याल और उधम सिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी का कहना है कि जिस वीडियो की बात की जा रही है, वो पुलिस के पास पहले दिन से है. वीडियो में नर्स 30 जुलाई रात को वारदात स्थल से करीब 200 मीटर देखी गई है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि नर्स ऑटो से उतरती है. उसके बाद कोई सीसीसीवी कैमरा नहीं था. इसीलिए वो ही लास्ट सीसीसीवी कैमरा है, जिसमें नर्स कैद हुई थी.

पुलिस का कहना है कि उनकी टीम बड़ी गंभीरता से मामले की जांच कर रही है. पुलिस के पास पुख्ता सबूत है कि नर्स की हत्या करने से पहले आरोपी ने यूपी से साइकिल भी चुराई थी, जिसे उसने रुद्रपुर में 700 रुपए में बेचा था. इनता ही नहीं आरोपी नर्स का मोबाइल भी इस्तेमाल कर रहा था, उसका लॉक भी उसने जिस दुकानदार से खुलवाया था, उसको पुलिस ने ट्रेस आउट किया है. इसके अलावा कॉल डिटेल के आधार पर भी पुलिस ने सबूत इकट्टा किए है.

पुलिस ने बताई वीडियो की सच्चाई: पुलिस ने बताया कि आरोपी के साथ क्राइम सीन भी दोहराया गया है. पुलिस ने एक-एक एविडेंस को वेरीफाई भी किया है. पुलिस उस ऑटो की भी खोज कर रहे हैं, जिस ऑटो में बैठकर नर्स आई थी. पुलिस ने साफ किया है कि जिस तरह की बाते हो रही कि वीडियो में नर्स किसी व्यक्ति के आगे गिडगिड़ा रही है, ऐसा कुछ नहीं है. न ही ऐसा कुछ उनके सामने आया है कि नर्स के ऑटो में से उतरने के बाद उसके पीछे कोई व्यक्ति आया. पुलिस का मानना है कि परछाई की वजह से कुछ लोग इस तरह अफवाह फैले रहे है.

मौलवी के फोन की तमाम हिस्ट्री खंगाल रही पुलिस: वहीं रुद्रपुर मदरसे में बच्चियों के यौन शोषण मामले की जांच भी मनोज कत्याल ही कर रहे है. जांच अधिकारी मनोज कत्याल ने बताया कि पुलिस ने न सिर्फ मौलवी को गिरफ्तार किया, बल्कि उसकी रिमांड पर भी ली है. पुलिस मौलवी के फोन की हिस्ट्री निकाली है. इससे साफ हो गया है कि मौलवी लगातार अश्लील वीडियो की ब्राउजिंग करता था. इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो किसी भी मामले में अफवाह न फैलाए.

uttarakhand
रुद्रपुर में मदरसे के अंदर बच्चियों का यौन शोषण करना वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में. (ETV Bharat)

देहरादून गैंगरेप केस में पुलिस का बयान: इस केस में पुलिस अभीतक दिल्ली से लेकर देहरादून तक क्राइम सीन भी दोहरा चुकी है. कई एविडेस भी एकत्र कर चुकी है. पांचों आरोपी इस वक्त जेल में बंद है.

25 अगस्त की इस घटना से शर्मिदा हुआ उत्तराखंड: बीती 24 अगस्त को भी उत्तराखंड में युवती के साथ एक और हैवानियत हुई. हरिद्वार के पिरान कलियर में चारा लेने गई युवती के साथ गैंगरेप किया गया है. पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता की मां ने बताया कि 24 अगस्त को दिन में वो खेत पर काम करने गई थी. वहीं से कुछ लोग उसे उठाकर ले गए. पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी लड़की बदहवास हालत में देर शाम घर पहुंची और आप बीती बताई. पीड़िता ने बताया कि उसके साथ चार लोगों ने गलत काम किया है. पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर तीन नामजद समेत एक अज्ञात के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है.

पढ़ें--

देहरादून: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में डॉक्टर से रेप और हत्याकांड जैसे मामलों से उत्तराखंड भी शर्मिदा हुआ है. उत्तराखंड में इस तरह के कुछ चर्चित मामले सामने आए थे, जिसको लेकर लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है. पहला मामला रुद्रपुर नर्स रेप और हत्याकांड का है, तो वहीं दूसरा मामला देहरादून आईएसबीटी गैंगरेप का है. वहीं तीसरा मामला रुद्रपुर के मदरसे में मासूम बच्चियों के साथ यौन शोषण का है. इन तीनों ही मामले में पुलिस की जांच कहा तक पहुंची, इसके बारे में आज ईटीवी भारत आपको विस्तार से बताएगा.

सबसे पहले तीनों अपराधों पर एक नजर: पहला मामला राजधानी देहरादून का है. 12-13 अगस्त की रात को देहरादून आईएसबीटी में उत्तराखंड रोडवेज की बस के अंदर पांच लोगों ने 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप किया था. पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

ETV Bharat
उत्तराखंड रोडवेज की इसी बस में गैंगरेप किया गया था. (ETV Bharat)

मदद के नाम पर ड्राइवर से नाबालिग की लूटी इज्जत: बता दें कि पीड़िता यूपी की रहने वाली है, जो घर से भागकर दिल्ली आ गई थी. दिल्ली के कश्मीर गेट आईएसबीटी पर पीड़ित ने उत्तराखंड रोडवेज बस के ड्राइवर से 12 अगस्त को मदद मांगी थी, लेकिन ड्राइवर उस लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ देहरादून ले आया.

ETV Bharat
देहरादून बस गैंगरेप के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में. (ETV Bharat)

आरोप है कि देहरादून में बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने 12-13 अगस्त की रात को देहरादून आईएसबीटी परिसर में पीड़िता के साथ बस में रेप किया. इन दोनों के अलावा दो और ड्राइवरों और कैशियर ने भी नाबालिग का रेप किया था. इस मामले में पुलिस पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

दूसरा केस- रुद्रपुर नर्स रेप हत्याकांड: इसी के साथ रुद्रपुर नर्स रेप हत्याकांड का मामला भी सुर्खियों में है. रामपुर जिले के बिलासपुर की रहने वाली नर्स रुद्रपुर के निजी हॉस्पिटल में काम करती थी, जो 30 जुलाई की रात से लापता थी. नर्स के परिजनों ने 31 जुलाई को रुद्रपुर कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी.

8 अगस्त को मिली थी लाश: पुलिस गुमशुदा नर्स की तलाश कर ही रही थी कि इसी बीच 8 अगस्त को बिलासपुर क्षेत्र में महिला की लाश मिली. महिला की शिनाख्त गुमशुदा नर्स के रूप में हुई. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में नर्स से रेप और उसके बाद गला घोंटकर हत्या की बात सामने आई. पुलिस नर्स के मोबाइल की मदद से ही आरोपी तक पहुंची थी और उसे राजस्थान से अरेस्ट किया था.

ETV Bharat
रुद्रपुर नर्स रेप मर्डर केस का पुलिस ने 14 अगस्त को खुलासा किया था. (ETV Bharat)

आरोपी ने रेप के बाद की थी हत्या: पुलिस की जांच में सामने आया कि जब नर्स हॉस्पिटल से घर जा रही थी, तो सुनसान रास्ते पर उसे आरोपी मिला. उसी ने लूट के उद्देश्य से नर्स पर हमला किया और उसे झांड़ियों में खींचकर ले गया. आरोप है कि नर्स में अपनी जान बचाने के लिए काफी संघर्ष किया था. तभी गुस्से में आकर आरोपी ने नर्स की सिर सड़क पर फटक दिया. इसके बाद आरोपी ने नर्स के साथ रेप किया और फिर उसकी चुन्नी से उसका गला घोंट दिया. उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने 14 अगस्त को मामले का खुलासा किया था.

तीसरा केस- मदरसे में मासूम बच्चियों का यौन शोषण: तीसरा मामला उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर क्षेत्र का ही है. दरअसल, 17 अगस्त को रुद्रपुर कोतवाली में महिला ने तहरीर दी थी. तहरीर में महिला ने कहा था कि मलशी गांव की मस्जिद में मदरसा है, जिसमें यूपी के पीलीभीत के शब्बरी रजा मौलवी उर्दु की तामिल देता है.

महिला का आरोप है कि स्कूल के बाद गांव के कुछ बच्चे मदरसे में मौलवी से उर्दु की तालीम लेने जाते है. मौलवी उर्दु की तालीम देने के बाद बड़े बच्चों तो घर भेज देता है, लेकिन छोटी बच्चियों को वहीं रोक लेता है और एक कमरे में उनका यौन शोषण करता है. पुलिस ने आरोपी मौलवी को तभी गिरफ्तार कर लिया था. बाद में पुलिस की जांच में सामने आया था कि जिन्न का डर दिखाकर मौलवी बच्चियों का यौन शोषण करता था.

तीनों मामलों को लेकर उत्तराखंड में गुस्सा: इन तीनों ही मामलों को लेकर उत्तराखंड के लोगों में गुस्सा है. आए दिन कोई न कोई संगठन इन मामलों को लेकर पुलिस के खिलाफ मुखर रहता है. वहीं पुलिस का कहना है कि उनकी जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. हालांकि कुछ मामलों को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल भी खड़े हो रहे है.

नर्स पर परिजनों का आरोप: रुद्रपुर नर्स रेप हत्या मामले में परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मृतक का डीएनए नहीं करवाया. मंगलौर से कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन भी इस मुद्दे पर लगातार सवाल खड़े कर रहे है. इस वारदात का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसको लेकर तरह-तरह के सवाल किए जा रहे है. इस मामले में पुलिस एसआईटी टीम का भी गठन कर चुकी है. हालांकि ये वीडियो अभीतक पब्लिक डोमेन में नहीं आया है.

पुलिस का बयान: इस मामले में एसआईटी के प्रभारी प्रभारी मनोज कत्याल और उधम सिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी का कहना है कि जिस वीडियो की बात की जा रही है, वो पुलिस के पास पहले दिन से है. वीडियो में नर्स 30 जुलाई रात को वारदात स्थल से करीब 200 मीटर देखी गई है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि नर्स ऑटो से उतरती है. उसके बाद कोई सीसीसीवी कैमरा नहीं था. इसीलिए वो ही लास्ट सीसीसीवी कैमरा है, जिसमें नर्स कैद हुई थी.

पुलिस का कहना है कि उनकी टीम बड़ी गंभीरता से मामले की जांच कर रही है. पुलिस के पास पुख्ता सबूत है कि नर्स की हत्या करने से पहले आरोपी ने यूपी से साइकिल भी चुराई थी, जिसे उसने रुद्रपुर में 700 रुपए में बेचा था. इनता ही नहीं आरोपी नर्स का मोबाइल भी इस्तेमाल कर रहा था, उसका लॉक भी उसने जिस दुकानदार से खुलवाया था, उसको पुलिस ने ट्रेस आउट किया है. इसके अलावा कॉल डिटेल के आधार पर भी पुलिस ने सबूत इकट्टा किए है.

पुलिस ने बताई वीडियो की सच्चाई: पुलिस ने बताया कि आरोपी के साथ क्राइम सीन भी दोहराया गया है. पुलिस ने एक-एक एविडेंस को वेरीफाई भी किया है. पुलिस उस ऑटो की भी खोज कर रहे हैं, जिस ऑटो में बैठकर नर्स आई थी. पुलिस ने साफ किया है कि जिस तरह की बाते हो रही कि वीडियो में नर्स किसी व्यक्ति के आगे गिडगिड़ा रही है, ऐसा कुछ नहीं है. न ही ऐसा कुछ उनके सामने आया है कि नर्स के ऑटो में से उतरने के बाद उसके पीछे कोई व्यक्ति आया. पुलिस का मानना है कि परछाई की वजह से कुछ लोग इस तरह अफवाह फैले रहे है.

मौलवी के फोन की तमाम हिस्ट्री खंगाल रही पुलिस: वहीं रुद्रपुर मदरसे में बच्चियों के यौन शोषण मामले की जांच भी मनोज कत्याल ही कर रहे है. जांच अधिकारी मनोज कत्याल ने बताया कि पुलिस ने न सिर्फ मौलवी को गिरफ्तार किया, बल्कि उसकी रिमांड पर भी ली है. पुलिस मौलवी के फोन की हिस्ट्री निकाली है. इससे साफ हो गया है कि मौलवी लगातार अश्लील वीडियो की ब्राउजिंग करता था. इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो किसी भी मामले में अफवाह न फैलाए.

uttarakhand
रुद्रपुर में मदरसे के अंदर बच्चियों का यौन शोषण करना वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में. (ETV Bharat)

देहरादून गैंगरेप केस में पुलिस का बयान: इस केस में पुलिस अभीतक दिल्ली से लेकर देहरादून तक क्राइम सीन भी दोहरा चुकी है. कई एविडेस भी एकत्र कर चुकी है. पांचों आरोपी इस वक्त जेल में बंद है.

25 अगस्त की इस घटना से शर्मिदा हुआ उत्तराखंड: बीती 24 अगस्त को भी उत्तराखंड में युवती के साथ एक और हैवानियत हुई. हरिद्वार के पिरान कलियर में चारा लेने गई युवती के साथ गैंगरेप किया गया है. पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता की मां ने बताया कि 24 अगस्त को दिन में वो खेत पर काम करने गई थी. वहीं से कुछ लोग उसे उठाकर ले गए. पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी लड़की बदहवास हालत में देर शाम घर पहुंची और आप बीती बताई. पीड़िता ने बताया कि उसके साथ चार लोगों ने गलत काम किया है. पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर तीन नामजद समेत एक अज्ञात के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है.

पढ़ें--

Last Updated : Aug 27, 2024, 10:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.