ETV Bharat / state

इंटरनेट कॉलिंग से रंगदारी का नेटवर्क, सोशल साइट्स का करता इस्तेमाल, पुलिस को ऐसे छका रहा था कुख्यात बदमाश राकेश - criminal Rakesh Yadav

जयपुर पुलिस ने जिस कुख्यात बदमाश राकेश यादव को मुठभेड़ के बाद पकड़ा है. वह इंटरनेट कॉलिंग और कॉल स्पूफिंग के जरिए रंगदारी का नेटवर्क चला रहा था. सोशल साइट्स का भी धड़ल्ले से उपयोग कर रहा था, लेकिन सिम और मोबाइल के साथ-साथ अपनी लोकेशन बदलकर लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था.

इंटरनेट कॉलिंग से मांगता था रंगदारी
इंटरनेट कॉलिंग से मांगता था रंगदारी (Photo ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 17, 2024, 6:33 PM IST

इंटरनेट कॉलिंग से रंगदारी का नेटवर्क. (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. पुलिस ने हाल ही में मुठभेड़ के बाद कुख्यात बदमाश राकेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है. वह लगातार तीन साल से पुलिस को चकमा दे रहा था. खास बात यह है कि इस दौरान लगातार इंटरनेट कॉलिंग और कॉल स्पूफिंग के जरिए वह रंगदारी का नेटवर्क भी चला रहा था. इसके साथ ही धड़ल्ले से वाट्सएप, इंस्टाग्राम और स्नैपचैट जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का भी इस्तेमाल कर रहा था. इसके बावजूद वह पुलिस को लगातार चकमा देता रहा. पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि असम और कोलकाता में फरारी काटने के दौरान वह हर दिन नए मोबाइल हैंडसेट और नए मोबाइल नंबर काम में ले रहा था. जब पुलिस ने उसे पकड़ा था. उस समय भी उसके पास चार मोबाइल हैंडसेट और अलग-अलग कंपनियों की पांच सिम मौजूद थे.

क्राइम सीरियल से जाना पुलिस से बचने के तरीके : पुलिस की पड़ताल में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी राकेश यादव यूट्यूब और अन्य सोशल साइट्स पर क्राइम सीरियल देखता था. इसके जरिए वह जानता था कि पुलिस किन तरीकों से अपराधियों तक पहुंच सकती है और क्या-क्या सावधानियां रखकर पुलिस से बचा जा सकता है. इसीलिए मोबाइल हैंडसेट और सिम वह लगातार बदल रहा था. किसी व्यक्ति से एक बार जिस नंबर से बात करता तो फिर उससे दुबारा कभी उस व्यक्ति से बात नहीं करता था.

इसे भी पढ़ें-पुलिस कस्टडी से भाग रहे बदमाश को लगी गोली, पिस्टल छीनकर भागने के प्रयास में मुठभेड़ - Police Arrested Criminal

हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के 25 मुकदमे : पुलिस के अनुसार, रंगदारी नहीं देने पर जयपुर में ज्वेलर नवीन सोनी पर दिनदहाड़े घर में फायरिंग करवाने वाले राकेश यादव पर गंभीर धाराओं में 23 मुकदमे दर्ज थे. उसके खिलाफ रंगदारी के लिए धमकाने का ताजा मुकदमा विद्याधर नगर थाने में नवीन सोनी ने ही दर्ज करवाया है, जबकि पुलिस से मुठभेड़ की घटना को लेकर दौलतपुरा थाने ने आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार, नवीन सोनी पर फायरिंग के बाद भी वह रंगदारी के लिए उसे धमकी दे रहा था.

पुलिस मुठभेड़ में लगी थी गोली : दरअसल, राकेश यादव को असम के डिब्रूगढ़ से पकड़ने के बाद दिल्ली से जयपुर लाया जा रहा था. बुधवार देर रात को जयपुर के दौलतपुरा के पास पुलिस की पिस्टल छीनकर वह भागने लगा और रोकने पर पुलिस टीम पर फायरिंग की. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो एक गोली राकेश यादव के पैर में लगी थी. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल उसका सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार चल रहा है.

इंटरनेट कॉलिंग से रंगदारी का नेटवर्क. (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. पुलिस ने हाल ही में मुठभेड़ के बाद कुख्यात बदमाश राकेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है. वह लगातार तीन साल से पुलिस को चकमा दे रहा था. खास बात यह है कि इस दौरान लगातार इंटरनेट कॉलिंग और कॉल स्पूफिंग के जरिए वह रंगदारी का नेटवर्क भी चला रहा था. इसके साथ ही धड़ल्ले से वाट्सएप, इंस्टाग्राम और स्नैपचैट जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का भी इस्तेमाल कर रहा था. इसके बावजूद वह पुलिस को लगातार चकमा देता रहा. पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि असम और कोलकाता में फरारी काटने के दौरान वह हर दिन नए मोबाइल हैंडसेट और नए मोबाइल नंबर काम में ले रहा था. जब पुलिस ने उसे पकड़ा था. उस समय भी उसके पास चार मोबाइल हैंडसेट और अलग-अलग कंपनियों की पांच सिम मौजूद थे.

क्राइम सीरियल से जाना पुलिस से बचने के तरीके : पुलिस की पड़ताल में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी राकेश यादव यूट्यूब और अन्य सोशल साइट्स पर क्राइम सीरियल देखता था. इसके जरिए वह जानता था कि पुलिस किन तरीकों से अपराधियों तक पहुंच सकती है और क्या-क्या सावधानियां रखकर पुलिस से बचा जा सकता है. इसीलिए मोबाइल हैंडसेट और सिम वह लगातार बदल रहा था. किसी व्यक्ति से एक बार जिस नंबर से बात करता तो फिर उससे दुबारा कभी उस व्यक्ति से बात नहीं करता था.

इसे भी पढ़ें-पुलिस कस्टडी से भाग रहे बदमाश को लगी गोली, पिस्टल छीनकर भागने के प्रयास में मुठभेड़ - Police Arrested Criminal

हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के 25 मुकदमे : पुलिस के अनुसार, रंगदारी नहीं देने पर जयपुर में ज्वेलर नवीन सोनी पर दिनदहाड़े घर में फायरिंग करवाने वाले राकेश यादव पर गंभीर धाराओं में 23 मुकदमे दर्ज थे. उसके खिलाफ रंगदारी के लिए धमकाने का ताजा मुकदमा विद्याधर नगर थाने में नवीन सोनी ने ही दर्ज करवाया है, जबकि पुलिस से मुठभेड़ की घटना को लेकर दौलतपुरा थाने ने आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार, नवीन सोनी पर फायरिंग के बाद भी वह रंगदारी के लिए उसे धमकी दे रहा था.

पुलिस मुठभेड़ में लगी थी गोली : दरअसल, राकेश यादव को असम के डिब्रूगढ़ से पकड़ने के बाद दिल्ली से जयपुर लाया जा रहा था. बुधवार देर रात को जयपुर के दौलतपुरा के पास पुलिस की पिस्टल छीनकर वह भागने लगा और रोकने पर पुलिस टीम पर फायरिंग की. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो एक गोली राकेश यादव के पैर में लगी थी. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल उसका सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.