हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के निर्देश के बाद एक बार फिर तबादलों का दौर शुरू हो गया है. चुनाव आयोग के आदेश के बाद पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले में संशोधन करते हुए नई तबादला लिस्ट जारी की है. साथ ही अधिकारियों को जल्द नव नियुक्त स्थान पर तैनाती लेने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र डाॅ. योगेन्द्र सिंह रावत ने पूर्व में किए तबादले को संशोधित करते हुए फिर से तबादला लिस्ट जारी की है. सभी इंस्पेक्टर को उस लोकसभा क्षेत्र से बाहर के जिलों में ट्रांसफर किया है जो उक्त क्षेत्र में 3 साल से अधिक वर्षों से एक ही जिले में सेवा दे रहे थे.
बता दें कि चुनाव आयोग ने निर्देश दिए हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक ही जिले में तीन साल तक कार्य करने वाले अधिकारी को स्थानांतरित करते हुए दूसरे निकटवर्ती जिले में तैनाती नहीं की जाए. जिससे संबंधित लोकसभा क्षेत्र में उसका दखल हो सके. शनिवार 24 फरवरी को आयोग की तरफ से सभी प्रदेशों और केंद्र शासित राज्यों को इस बाबत एक पत्र जारी किया गया है. जिसके बाद एक बार फिर से तबादलों का दौर शुरू हो गया है.
इन अधिकारियों को किया गया इधर उधर: निरीक्षक प्रकाश सिंह दानू, उधम सिंह नगर से नैनीताल जनपद के जगह अब उनका स्थानांतरण चंपावत किया गया है. निरीक्षक राजेश यादव अल्मोड़ा को पिथौरागढ़ के बजाए नैनीताल भेजा गया है. निरीक्षक नासिर हुसैन को अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ के जगह अब उधम सिंह नगर भेजा है. निरीक्षक श्वेता दिगारी अल्मोड़ा को बागेश्वर के बजाय नैनीताल भेजा है. निरीक्षक अजय लाल शाह अल्मोड़ा को बागेश्वर के जगह उधम सिंह नगर भेजा है.
राजेंद्र रावत बागेश्वर को अल्मोड़ा के जगह उधम सिंह नगर भेजा है. त्रिलोक राम बागेश्वर को अल्मोड़ा के जगह उधम सिंह नगर भेजा है. प्रभात कुमार पिथौरागढ़ को बागेश्वर के जगह नैनीताल भेजा है. हिमांशु पंत पिथौरागढ़ को अल्मोड़ा की जगह उधम सिंह नगर भेजा है, मोहन चंद्र पांडे पिथौरागढ़ को बागेश्वर के जगह नैनीताल भेजा है.नरेश चौहान उधम सिंह नगर नैनीताल की जगह चंपावत भेजा है. विनोद सिंह फर्त्याल उधम सिंह नगर को नैनीताल के जगह अल्मोड़ा जनपद भेजा है.
पढ़ें-