नई दिल्ली: शाहदरा जिले में चोरी और स्नेचिंग की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली पुलिस और गंभीर और सक्रिय हो गई है. इसके मद्देनजर सीमापुरी थाना अंतर्गत इलाके की स्नेचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस की एक क्रैक टीम बनाई गई. जिसने तीन आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है.
तीनों आरोपी नई सीमापुरी इलाके के रहने वाले हैं. जिनके खिलाफ पहले से कोई आपराधिक रिकॉर्ड या फिर वारदात में संलिप्तता नहीं पाई गई है. सीमापुरी थाने को 11 जून 2024 को दिलशाद गार्डन में चोरी की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. शाहदरा जिला डीसीपी सुरेंद्र चौधरी से मिली जानकारी के मुताबिक सब इंस्पेक्टर यशपाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. जिसने बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए इन तीनों को पकड़ने में कामयाब रही.
ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा: दादरी में दो पक्षों के विवाद में हुई फायरिंग, मामले की जांच में जुटी पुलिस
जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. जिस दौरान तीन लड़कों को चोरी करते हुए देखा गया. इसके बाद मुखबिर की तरफ से इन तीनों को लेकर खुफिया जानकारी एकत्र की गई और स्थानीय निवासियों की मदद से आरोपियों की पहचान की गई. इसके बाद छापेमारी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. तीनों आरोपियों की पहचान ऋषि जिसकी उम्र 22 साल, जुम्मन 22 साल और मुजफ्फर 23 साल के रूप में की गई है. इनके पास से पुलिस टीम ने 10 स्टेनलेस और पॉट, एक हीटिंग रॉड और एसी कॉपर वायर बरामद किया हैै. पुलिस मामले की सघन जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा: दादरी में दो पक्षों के विवाद में हुई फायरिंग, मामले की जांच में जुटी पुलिस - Firing in Greater Noida Dadri