धौलपुर: जिले की अलग-अलग पुलिस थानों की टीम ने शुक्रवार को खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की. एक ट्रक समेत ट्रैक्टर ट्रॉली को बरामद कर खनन माफिया को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने बताया कि शुक्रवार को अलग-अलग पुलिस थानों की टीम ने खनन माफिया एवं अन्य आपराधिक किस्म के लोगों के विरुद्ध कार्रवाई को अंजाम दिया. नादनपुर थाना पुलिस ने खानों में कार्रवाई कर आरोपी रामनिवास गुर्जर पुत्र भोले राम गुर्जर निवासी खनपुरा को गिरफ्तार किया है.
उसके पास से पत्थर से भरे एक ट्रक को पकड़ा है. दूसरी कार्रवाई के दौरान शेरनी नदी के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा है. तीसरी कार्रवाई को बसई डांग थाना पुलिस ने अंजाम दिया है. उसने बजरी परिवहन के मामले में फरार चल रहे आरोपी ब्रजराज सिंह गुर्जर पुत्र रामनिवास गुर्जर निवासी रजई को को गिरफ्तार किया.
पढ़ें: पेपर लीक केस में कालेर गैंग का गुर्गा सहित 3 गिरफ्तार, आरोपियों में दो सरकारी कर्मचारी
इसी प्रकार एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस ने पकड़ा है. कार्रवाई के दौरान कुछ बजरी माफिया फरार हो गए. इनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. चौथी कार्रवाई को बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने एंटी रोमियो ऑपरेशन के तहत अंजाम दिया है. पुलिस ने बाजार में आवारा गर्दी कर रहे आरोपी मोहित पुत्र संजीव, सुमित पुत्र पवन, सूरज पुत्र हरी दुष्यंत पुत्र रनवीर एवं शिवपूजन पुत्र शिव सिंह को गिरफ्तार किया है. पांचवी कार्रवाई को धौलपुर शहर की निहालगंज थाना पुलिस ने अंजाम दिया. बाइक चोरी के मामले में फरार चल रहे बाल अपचारी को निरुद्ध किया है. एसपी ने बताया कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस का विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा.