अजमेर: रूपनगढ़ में जघन्य हत्याकांड करने व फायरिंग करके दहशत फैलाने के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस वारदात में अब तक 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनके अलावा दो नाबालिग निरुद्ध हो चुके.
एडिशनल एसपी ग्रामीण दीपक कुमार ने बताया कि 22 सितंबर 2024 को बीआरसी ग्रुप से जुड़े लोगों ने रूपनगढ़ में फायरिंग कर एक मजदूर की हत्या कर दी थी. साथ ही आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया था. इस मामले में बीआरसी ग्रुप के दो आरोपियों गांधीनगर थाना क्षेत्र के बांसडा मेहरान निवासी पप्पू जाट और सरदार सिंह की ढाणी निवासी हेमराज उर्फ दीपू जाट को गिरफ्तार किया गया है.
भूमाफियाओं ने मचाया था उत्पात: उन्होंने बताया कि बीआरसी ग्रुप भूमाफिया और गैंगस्टर बलवाराम जाट का है. रूपनगढ़ में जैन छात्रावास के पास दुकानों की कब्जाशुदा जमीन पर परिवादी जेसीबी से साफ सफाई और निर्माण कार्य करवा रहा था. इस दौरान झोल की ढाणी निवासी नाहर सिंह उर्फ नारू ने बीआरसी ग्रुप का कब्जा बताते हुए परिवादी से कहासुनी की. कुछ देर बाद ही बीआरसी ग्रुप से जुड़े 25 से 30 लोग दुकानों की जमीन पर कब्जा करने के लिए विभिन्न वाहनों से मौके पर आ गए. वहां उत्पात मचाया. बीआरसी ग्रुप में से एक ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि फायरिंग में भीलवाड़ा जिले के रहने वाले शकील नाम के व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि ठेकेदार नारायण कुमावत गंभीर रूप से जख्मी हो गया था.