जोधपुर. राजीव गांधी थाना क्षेत्र के केरू गांव में रविवार को मिले किशोर के शव के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. थानाधिकारी देवी चंद ढाका ने बताया कि दोनों आरोपी पिता-पुत्र हैं.
मृतक किशोर शनिवार रात को अपनी सहपाठी से मिलकर वापस आ रहा था, तो वह खेत में पशुओं को रोकने के लिए लगी तारबंदी पर लगाए गए बैटरी करंट के तारों में उलझ कर गिर गया. इसके बाद आरोपी अशोक और उसके पिता ओमाराम माली ने उसे पकड़ लिया और करंट लगाया, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद दोनों ने युवक का शव मोटरसाइकिल पर रखकर दूसरी जगह फेंक दिया था.
सहपाठी से मिलने गया था किशोर : बता दें कि रविवार सुबह जब किशोर का शव मिला, तो उसके परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताते हुए प्रदर्शन किया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. किशोर की मौत की जानकारी मिलने पर उसकी दोस्त किशोरी भी अपने घर की छत से कूद गई. फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती है. शनिवार रात को किशोर अपनी सहपाठी से मिलने के लिए उसके घर गया था, लेकिन जब लड़की के घर वालों को इसका पता चला, तो वो वहां से भागने लगा. इसी दौरान आरोपियों ने उसे पकड़ लिया.