जयपुर. जोधपुर जेल में बंद रहने के दौरान शातिर बदमाशों ने गैंग बनाई और जेल से छूटने के बाद जयपुर को अपना ठिकाना बनाया और नकबजनी की वारदातों को अंजाम दिया, लेकिन पुलिस ने आखिरकार उन्हें धर दबोचा. दरअसल, जयपुर की करधनी थाना पुलिस ने राजधानी में नकबजनी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी के तीन लैपटॉप, चांदी के आभूषण और मूर्तियां बरामद की हैं. जयपुर (पश्चिम) डीसीपी संजीव नैन के अनुसार, करधनी थाने की विशेष टीम ने 16 फरवरी को निवारू रोड के गणेश नगर में नकबजनी की वारदात को अंजाम देने के आरोप में हिम्मत सिंह, कपिल शर्मा, शाहरुख खान और अमन शर्मा को गिरफ्तार किया है.
जेल से कुछ दिन पहले ही छूटे हैं दो बदमाश : डीसीपी ने बताया कि हिम्मत सिंह शातिर नकबजन है, जो इस साल फरवरी के पहले सप्ताह में जोधपुर जेल से रिहा हुआ है, जबकि कपिल शर्मा इस साल जनवरी में जोधपुर जेल से छूटा है. इस गिरोह में शामिल अमन शर्मा 2016 में दुष्कर्म के एक मामले में जोधपुर जेल में बंद रहा था. वह अभी जयपुर ही रह रहा था.
इसे भी पढ़ें-हाईवे पर लूटपाट करने वाली गैंग का पर्दाफाश, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
जेल से छूटते ही वारदात के लिए जयपुर बुलाया : डीसीपी संजीव नैन के अनुसार, अमन शर्मा की हिम्मत सिंह और कपिल शर्मा से जोधपुर जेल में ही मुलाकात हुई थी. वह पिछले कुछ दिनों से जयपुर में रह रहा था. अमन ने जेल से छूटने के बाद हिम्मत सिंह और कपिल शर्मा को जयपुर बुलाया और निवारू रोड के शिव नगर में अपने किराए के फ्लैट में रुकवाया. इसी फ्लैट से ये बदमाश रैकी कर वारदातों को अंजाम देते.
पुलिस ने खंगाले 100 से ज्यादा कैमरों के फुटेज : 16 फरवरी को पुलिस ने निवारू रोड पर गणेश नगर में एक घर में नकबजनी की वारदात के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज खंगाले. इसके बाद आसपास के इलाकों में हुई वारदातों के भी सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. तकनीकी आधार पर साक्ष्य जुटाकर और मुखबिरों से जानकारी जुटाकर चारों बदमाशों तक पहुंचने में पुलिस को सफलता मिली.
एक पर 22 और दूसरे पर 12 मुकदमे दर्ज : नकबजनी गिरोह के जिन चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उसमें से दो शातिर नकबजन हैं. जोधपुर के झालामंड चौराहा निवासी हिम्मत सिंह पर नकबजनी व लूट के 22 और नागौर के मेड़ता रोड निवासी कपिल शर्मा पर हत्या, लूट और नकबजनी के 12 मुकदमें दर्ज हैं. अमन शर्मा झुंझुनूं के जसरासर का और शाहरुख खान जयपुर जिले के चांदमा गांव का निवासी है. इन चारों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पूछताछ में कई अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है.