रांची: राजधानी रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित डीपी ज्वेलर्स में हुई लूट कांड का रांची पुलिस ने खुलासा कर लिया है. वारदात में शामिल 4 लुटेरों को रांची पुलिस ने गढ़वा से गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, पूरे मामले को लेकर रांची पुलिस के द्वारा सोमवार को जानकारी दी जाएगी.
होटल से पकड़े गए अपराधी
रांची पुलिस ने गढ़वा के साहिजना स्थित होटल नवनीत से चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए चारों अपराधी रांची के बिरसा चौक स्थित डीपी ज्वेलर्स में हथियार के बल पर 1.50 करोड़ रुपए की हुई लूटपाट के मामले में शामिल थे. हालांकि रांची पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है. वहीं गढ़वा पुलिस ने चार अपराधियों के होटल से पकड़े जाने की बात स्वीकारी है. बताया जा रहा है कि रांची पुलिस को गढ़वा के एक होटल में अपराधियों के रूकने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद रांची पुलिस की टीम रविवार अहले सुबह गढ़वा पहुंची थी, गढ़वा पुलिस के सहयोग से पुलिस की टीम ने होटल नवनीत में छापेमारी की, इस दौरान पुलिस को देखकर अपराधी इधर-उधर भागने का प्रयास किया.लेकिन पुलिस ने चारों को पकड़ लिया.
तीसरे तल से छलांग लगाने की कोशिश
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम को देखकर अपराधी भागने लगे थे ,इसमें एक अपराधी होटल के तीसरे तल पर चढ़ गया और नीचे कूदकर भागने का प्रयास किया, मगर मौजूद पुलिसकर्मियों ने पहले से ही होटल की घेराबंदी कर ली थी, जिससे अपराधी भाग नहीं पाया, उसे पुलिस की टीम ने पकड़ लिया.
28 जून को हथियार के बल पर हुई थी लूटपाट
गौरतलब है कि रांची के बिरसा चौक स्थित डीपी ज्वेलर्स में 28 जून को चार अपराधियों ने हथियार के बल पर 1.50 करोड़ के जेवरात लूटकर फरार हो गए थे. इस मामले में संचालक ओम वर्मा के बयान पर जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
ये भी पढ़ें:
डीपी ज्वेलर्स लूटकांडः बिहार और ओडिशा में तबाड़तोड़ रेड, हिरासत में आधा दर्जन लोग - robbery of DP Jewelers