ETV Bharat / state

नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को मिली सफलता, सर्च अभियान में मिले हथियार - Kondagaon Naxal Operation - KONDAGAON NAXAL OPERATION

Police got success against Naxalites कोंडागांव पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है.पुलिस की टीम को जंगलों में गश्त के दौरान नक्सली सामान मिला है.

Police got success against Naxalites
नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को मिली सफलता (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 7, 2024, 5:06 PM IST

कोंडागांव : केशकाल ब्लॉक के कुएंमारी और कुदालवाही के जंगलों में गश्त के दौरान पुलिस को नक्सली सामान मिला है. डीआरजी, बस्तर फाइटर और पुलिस की टीम ने नक्सलियों के डंप से 5 भरमार बंदूकें, बैटरी, वायर और नक्सली साहित्य समेत कई सामग्री बरामद की है.

Kondagaon Naxal Operation
जंगल के अंदर से नक्सल सामान बरामद (ETV Bharat Chhattisgarh)

गश्त के दौरान मिली सफलता : पुलिस को ये सफलता तब मिली जब टीम नियमित गश्त के दौरान अंदरूनी इलाकों में तलाशी अभियान चला रही थी. बरामद सामग्री में बंदूकें, विस्फोटक उपकरण, और नक्सली प्रचार साहित्य शामिल हैं. इस कार्रवाई से पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ अपना शिकंजा और कड़ा किया है.
इस अभियान से क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधियों पर एक बड़ा असर पड़ने की संभावना है. अधिकारियों का कहना है कि वे नक्सलियों के खिलाफ अपनी रणनीति को और अधिक मजबूत करेंगे . क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए तत्पर रहेंगे.

नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को मिली सफलता (ETV Bharat Chhattisgarh)

''जंगलों में सर्च अभियान के दौरान भरमार बंदूक समेत दूसरे सामान मिले हैं.जो नक्सलियों ने छिपाकर रखे थे. नक्सलियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है.नक्सली बैकफुट पर हैं.''- भूपत सिंह धनेश्री, एसडीओपी, केशकाल

लोन वर्राटू अभियान का भी पड़ा असर : आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में पुलिस का लोन वर्राटू अभियान चल रहा है.जिसके कारण कई नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इसी कड़ी में बीते दिनों दंतेवाड़ा में एक साथ 6 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया है. इसमें एक इनामी महिला नक्सली शामिल है. दंतेवाड़ा के एसपी गौरव राय ने इसकी पुष्टि की है. लोन वर्राटू अभियान को नक्सलियों के खिलाफ चलाया गया है. दंतेवाड़ा जिले में पुलिस के इस कैंपेन को लगातार सफलता मिल रही है. जिसके तहत मुख्य धारा से भटके युवा जो नक्सल विचारधारा से जुड़ें हैं उन्हें समाज की मुख्य धारा में वापस लाने का प्रयास किया जाता है. इस अभियान की दंतेवाड़ा जिले स्तर और बस्तर स्तर पर भी तारीफ हुई है.

7 लाख की इनामी महिला नक्सलियों का सरेंडर, सरकार की पुनर्वास नीति से हुईं प्रभावित

सुकमा में 4 नक्सलियों का सरेंडर, 1 हार्डकोर इनामी माओवादी गिरफ्तार

दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू अभियान, 5 इनामी सहित 17 नक्सलियों का समर्पण

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.