नई दिल्ली : नोएडा में ईरानी महिला हत्याकांड मामले में पुलिस के हाथ एक नया सुराग लगा है. जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है. सेक्टर 113 पुलिस ने दावा किया है कि मुख्य आरोपी दाउद ईरान फरार हो गया, जबकि उसके तीन अन्य साथी मुंबई में छिपे हुए हैं. इसके तहत पुलिस की तीन टीमें गठित की गई है, जो अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दे रही है.
वहीं, नोएडा के डीसीपी विद्यासागर मिश्र ने कहा कि घटना में पुलिस को कुछ अहम जानकारी मिली है. उम्मीद है कि हमारी पुलिस टीम जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी. पुलिस के मुताबिक, वारदात के बाद इस मामले की गहनता से जांच की थी. जहां पता चला कि पीड़ित और आरोपी दोनों पक्षों का संबंध कुख्यात ईरानी गिरोह से है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के पांडव नगर इलाके में दो बच्चों की हत्या, मां की हालत नाज़ुक, पति फरार
इसी साल पांच जनवरी को सेक्टर-116 में रहने वाले दो ईरानी परिवारों दाउद व फिरोज के बीच झगड़ा हो गया था. विवाद बढ़ने पर दाउद ने फिरोज की 22 वर्षीय बेटी जीनत की चाकू मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. इस घटना में जीनत के पिता ने आठ लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. इसमें पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मुख्य आरोपी दाऊद और उसके तीन अन्य साथियों का अभी तक पता नहीं चल सका है.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में 4 साल की मासूम के साथ गलत काम करने की कोशिश के बाद की हत्या, आरोपी गिरफ्तार