पटना: राजधानी पटना में होली और रमजान के त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है. इसी कड़ी में शनिवार को पटना पुलिस ने राजधानी के विभिन्न थाना क्षेत्र में अर्ध सैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च निकाला. वहीं, त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का संदेश दिया गया. इस दौरान अधिकारियों द्वारा पटना के कोतवाली थाना, पाटलिपुत्र थाना समेत कोई थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया.
बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उपद्रव: बता दें कि होली के त्यौहार को देखते हुए पटना पुलिस काफी तत्पर है. जिले में सुशासन व्यवस्था को टाइट रखने के लिए लगातार पुलिस मुख्यालय के और से भी निर्देश दिए गए हैं. मुख्यालय से साफ निर्देश है कि किसी तरह का भी उपद्रव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं, होली के दिन भी पटना के विभिन्न जगहों पर पुलिस बल तैनात रहेंगे तथा किसी तरह की हुड़दंगई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वहीं पटना पुलिस ने लोगों से अपील कि है की किसी तरह के अफवाह पर ध्यान ना दें.
![Police Flag March In Patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/23-03-2024/bh-pat-01-flag-march-pkg-bh10074_23032024185745_2303f_1711200465_11.jpg)
पुलिसकर्मी की छुट्टी रद्द: उन्होंने बताया कि हमारी एक टीम सोशल मीडिया पर भी निगाह रखी रहेगी. इस बीच 23 मार्च से 28 मार्च तक पुलिस वालों की छुट्टी मुख्यालय द्वारा रद्द कर दी गई है. वहीं विशेष परिस्थिति में ही छुट्टी देने की अनुमति है. होली त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर पुलिस मुख्यालय द्वारा यह निर्णय लिया गया था. वहीं तमाम जगह पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पुलिसकर्मी के साथ-साथ बीएसएपी के जवान को भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है.
![Police Flag March In Patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/23-03-2024/bh-pat-01-flag-march-pkg-bh10074_23032024185745_2303f_1711200465_579.jpg)
सिटी एसपी ने किया मार्च का नेतृत्व: पटना सिटी एसपी चंद्र प्रकाश ने फ्लैग मार्च का नेतृत्व किया और खुद फ्लैग मार्च में जगह-जगह लोगों से शांतिपूर्ण होली का त्यौहार मनाने की अपील की है. वहीं उन्होंने साफ तौर से कहा कि, ''किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें और किसी तरह की हुड़दंगई नहीं करें.''
इसे भी पढ़े- होली और रमजान में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले जाएंगे जेल, अलर्ट मोड में पुलिस - Police Flag March In Bagaha