ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव को लेकर रांची में अलर्ट, केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ पुलिस ने किया फ्लैग मार्च - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Flag March In Ranchi. रांची लोकसभा सीट के लिए 25 मई को मतदान होना है. इसे लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है. इस बीच क्षेत्र में चुनावी सुरक्षा को लेकर पुलिस ने केंद्रीय सुरक्षाबलों के साथ फ्लैग मार्च किया.

police-flag-march-conducted-in-ranchi-lok-sabha-election-2024
रांची में सुरक्षा जवानों द्वारा फ्लैग मार्च करते हुए (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 23, 2024, 5:03 PM IST

संवाददाता प्रशांत कुमार की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

रांची: राजधानी में लोकसभा सीट के लिए 25 मई को मतदान होना है. चुनाव के माहौल को देखते हुए रांची पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है. जगह-जगह मतदान क्षेत्रों पर कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया जा रहा है.

इसके साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में भी सुरक्षा का खास ध्यान रखा जा रहा है. इस बीच गुरुवार को रांची पुलिस ने केंद्रीय बलों के साथ राजधानी के सभी संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया. फ्लैग मार्च की शुरुआत रांची के अल्बर्ट एक्का चौक से की गई, जो मेन रोड से होते हुए कर्बला चौक तक पहुंची. करबला चौक के बाद रांची के चर्च रोड, काली मंदिर रोड होते हुए पुलिस का काफिला हर उस जगह से गुजरा, जहां मतदान केंद्र बनाये गये हैं. मुख्य सड़क के अलावा रांची के हर थाना क्षेत्र में थाना प्रभारियों के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया. यह जानकारी रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने दी.

फ्लैग मार्च के साथ वोट करने के लिए भी किया जा रहा प्रेरित

रांची पुलिस के मुताबिक, फ्लैग मार्च के जरिए आम लोगों के बीच का संदेश दिया गया कि आमजन लोकतंत्र के महापर्व में खुलकर भाग ले, उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस हर पल मुस्तैद रहेगी. अगर मतदान के दौरान कोई भी व्यक्ति असामाजिक तत्वों के जरिए शहर के शांति और सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करता है तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि ऐसे लोगों के लिए खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर सके. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस के द्वारा आम लोगों को मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, इसके लिए रांची आईजी ने एक वीडियो संदेश भी जारी किया है.

रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि 25 मई को रांची में मतदाता निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग कर सके, इसके लिए रांची पुलिस पूरी तरह से तैयार है. गुरुवार को राजधानी के हर थाना क्षेत्र के पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया गया. अक्सर चुनाव के दौरान समाज में अफवाहों या असंवेदनशील बातों को बढ़ावा दिया जाता है, जिसे रोकने के लिए अलग-अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया जा रहा है. फ्लैग मार्च करने से असामाजिक तत्वों को बढ़ावा देने वाले लोगों के मन में कानून का डर बना रहे और लोग शांतिपूर्वक मतदान कर सकें.

ये भी पढ़ें: दिहाड़ी मजदूर की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ निकाला आक्रोश मार्च, डेढ़ माह पहले अपराधियों ने मारी थी गोली

ये भी पढ़ें: असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की अनुपस्थिति में लक्ष्मी राजवाड़े की जनता से वोट की अपील, कहा- बेहतर भविष्य के लिए तीसरी बार बनाएं मोदी सरकार

संवाददाता प्रशांत कुमार की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

रांची: राजधानी में लोकसभा सीट के लिए 25 मई को मतदान होना है. चुनाव के माहौल को देखते हुए रांची पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है. जगह-जगह मतदान क्षेत्रों पर कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया जा रहा है.

इसके साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में भी सुरक्षा का खास ध्यान रखा जा रहा है. इस बीच गुरुवार को रांची पुलिस ने केंद्रीय बलों के साथ राजधानी के सभी संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया. फ्लैग मार्च की शुरुआत रांची के अल्बर्ट एक्का चौक से की गई, जो मेन रोड से होते हुए कर्बला चौक तक पहुंची. करबला चौक के बाद रांची के चर्च रोड, काली मंदिर रोड होते हुए पुलिस का काफिला हर उस जगह से गुजरा, जहां मतदान केंद्र बनाये गये हैं. मुख्य सड़क के अलावा रांची के हर थाना क्षेत्र में थाना प्रभारियों के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया. यह जानकारी रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने दी.

फ्लैग मार्च के साथ वोट करने के लिए भी किया जा रहा प्रेरित

रांची पुलिस के मुताबिक, फ्लैग मार्च के जरिए आम लोगों के बीच का संदेश दिया गया कि आमजन लोकतंत्र के महापर्व में खुलकर भाग ले, उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस हर पल मुस्तैद रहेगी. अगर मतदान के दौरान कोई भी व्यक्ति असामाजिक तत्वों के जरिए शहर के शांति और सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करता है तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि ऐसे लोगों के लिए खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर सके. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस के द्वारा आम लोगों को मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, इसके लिए रांची आईजी ने एक वीडियो संदेश भी जारी किया है.

रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि 25 मई को रांची में मतदाता निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग कर सके, इसके लिए रांची पुलिस पूरी तरह से तैयार है. गुरुवार को राजधानी के हर थाना क्षेत्र के पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया गया. अक्सर चुनाव के दौरान समाज में अफवाहों या असंवेदनशील बातों को बढ़ावा दिया जाता है, जिसे रोकने के लिए अलग-अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया जा रहा है. फ्लैग मार्च करने से असामाजिक तत्वों को बढ़ावा देने वाले लोगों के मन में कानून का डर बना रहे और लोग शांतिपूर्वक मतदान कर सकें.

ये भी पढ़ें: दिहाड़ी मजदूर की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ निकाला आक्रोश मार्च, डेढ़ माह पहले अपराधियों ने मारी थी गोली

ये भी पढ़ें: असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की अनुपस्थिति में लक्ष्मी राजवाड़े की जनता से वोट की अपील, कहा- बेहतर भविष्य के लिए तीसरी बार बनाएं मोदी सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.