ETV Bharat / state

बीयर बांटकर फॉलोअर बढ़ाने की स्ट्रॅटेजि यूट्यूबर को पड़ी भारी, पुलिस ने लिया एक्शन, जानिये क्या हुआ - YouTuber Beer Challenge

YouTuber Ankur Chaudhary Beer Challenge हरिद्वार में बीयर के साथ वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर करने वाले युवक का पुलिस ने चालान काटा है.

YouTuber Ankur Chaudhary Beer Challenge
बीयर बांटकर फॉलोअर बढ़ाने की चाहत यूट्यूबर को पड़ी भारी (PHOTO- ANKUR INSTAGRAM ACCOUNT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 19, 2024, 10:55 PM IST

Updated : Jun 19, 2024, 11:01 PM IST

बीयर बांटकर फॉलोअर बढ़ाने की स्ट्रॅटेजि यूट्यूबर को पड़ी भारी (VIDEO- ETV BHARAT)

हरिद्वारः उत्तराखंड की हरिद्वार पुलिस ने लाइक, कमेंट और फॉलोअर्स बढ़ाने के चक्कर में बीयर बांटने वाले यूट्यूबर को सबक सिखा दिया है. हरिद्वार पुलिस ने यूट्यूबर के खिलाफ पुलिस एक्ट में चालान कर उसे चेतावनी जारी की है. पुलिस ने साफ कहा है कि अगर फिर से युवक ने ऐसी हरकत की तो पुलिस की तरफ से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद युवक ने माफी मांगी है.

जानकारी देते हुए हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा था. जिसमें एक यूट्यूबर जिसका नाम अंकुर चौधरी है, उसने अपने अकाउंट पर लाइक और कमेंट्स बढ़ाने के लिए मुफ्त में बीयर जगह-जगह छीपाकर बांटने का काम करता हुआ दिख रहा था. युवक ने इसको 'बीयर चैलेंज वीडियो वायरल' नाम दिया था.

वीडियो का संज्ञान लेते लेकर जन भावनाओं का सम्मान करते और धर्म नगरी की मर्यादा को देखते हुए पुलिस ने युवक की तलाश की. पुलिस ने हरिद्वार के सिडकुल निवासी अंकुर चौधरी का चालान करते हुए चेतावनी जारी की है.

एसएसपी ने कहा कि अगर युवक दोबारा इस तरह का कृत्य करते पाया गया तो युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही एसएसपी डोबाल ने कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार धार्मिक आस्था का केंद्र है. ऐसे में किसी भी तरह का खिलवाड़ आस्था के साथ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

नोट- लाइक/फोलो के लिए ऐसे वीडियो के प्रचार-प्रसार का ईटीवी भारत समर्थन नहीं करता. युवाओं से अपील है कि वो इस तरह की गतिविधियों से बचें और सोशल मीडिया का इस्तेमाल बेहतर चीजों के लिए करें.

ये भी पढ़ेंः धर्मनगरी में लाइक-कमेंट और यूजर्स बढ़ाने के लिए यूट्यूबर ने दिया बीयर चैलेंज, तीर्थ पुरोहितों में आक्रोश, पुलिस कर रही तलाश

बीयर बांटकर फॉलोअर बढ़ाने की स्ट्रॅटेजि यूट्यूबर को पड़ी भारी (VIDEO- ETV BHARAT)

हरिद्वारः उत्तराखंड की हरिद्वार पुलिस ने लाइक, कमेंट और फॉलोअर्स बढ़ाने के चक्कर में बीयर बांटने वाले यूट्यूबर को सबक सिखा दिया है. हरिद्वार पुलिस ने यूट्यूबर के खिलाफ पुलिस एक्ट में चालान कर उसे चेतावनी जारी की है. पुलिस ने साफ कहा है कि अगर फिर से युवक ने ऐसी हरकत की तो पुलिस की तरफ से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद युवक ने माफी मांगी है.

जानकारी देते हुए हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा था. जिसमें एक यूट्यूबर जिसका नाम अंकुर चौधरी है, उसने अपने अकाउंट पर लाइक और कमेंट्स बढ़ाने के लिए मुफ्त में बीयर जगह-जगह छीपाकर बांटने का काम करता हुआ दिख रहा था. युवक ने इसको 'बीयर चैलेंज वीडियो वायरल' नाम दिया था.

वीडियो का संज्ञान लेते लेकर जन भावनाओं का सम्मान करते और धर्म नगरी की मर्यादा को देखते हुए पुलिस ने युवक की तलाश की. पुलिस ने हरिद्वार के सिडकुल निवासी अंकुर चौधरी का चालान करते हुए चेतावनी जारी की है.

एसएसपी ने कहा कि अगर युवक दोबारा इस तरह का कृत्य करते पाया गया तो युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही एसएसपी डोबाल ने कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार धार्मिक आस्था का केंद्र है. ऐसे में किसी भी तरह का खिलवाड़ आस्था के साथ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

नोट- लाइक/फोलो के लिए ऐसे वीडियो के प्रचार-प्रसार का ईटीवी भारत समर्थन नहीं करता. युवाओं से अपील है कि वो इस तरह की गतिविधियों से बचें और सोशल मीडिया का इस्तेमाल बेहतर चीजों के लिए करें.

ये भी पढ़ेंः धर्मनगरी में लाइक-कमेंट और यूजर्स बढ़ाने के लिए यूट्यूबर ने दिया बीयर चैलेंज, तीर्थ पुरोहितों में आक्रोश, पुलिस कर रही तलाश

Last Updated : Jun 19, 2024, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.