ETV Bharat / state

रुड़की में किसान महापंचायत, सड़क जाम करना पड़ा भारी, टिकैत गुट के 600 किसानों पर केस दर्ज

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के 600 किसानों पर सिविल लाइन कोतवाली रुड़की में मुकदमा दर्ज हुआ है.

Etv Bharat
रुड़की महापंचायत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 2, 2024, 10:24 PM IST

Updated : Oct 2, 2024, 10:43 PM IST

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में बीते दिन मंगलवार एक अक्टूबर को भारतीय किसान यूनियन टिकैत की ओर से महापंचायत की गई थी. इस दौरान हाईवे जाम करने के मामले में पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन टिकैत के 12 नामजद करते हुए 600 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

दरअसल, किसान नेताओं पर सड़क जाम कर यातायात बाधित करने समेत शांति भंग करने का आरोप है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. बता दें कि एक अक्टूबर मंगलवार को रूड़की तहसील में भाकियू टिकैट के किसानों की महापंचायत होनी थी. सभी किसान मंगलवार को मंगलौर गुड़ मंडी में इकट्ठा हुए थे, जहां से वो बड़ी संख्या में ट्रैक्टरों पर सवार होकर रूड़की तहसील के लिए रवाना हुए थे. लेकिन पुलिस ने किसानों को रूड़की एसडीएम चौक पर बैरिकेडिंग लगा कर रोक लिया.

रुड़की में किसान महापंचायत (ETV Bharat)

पुलिस से भी हुई थी किसानों की नोकझोंक: इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई थी. आरोप है कि किसानों ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ते हुए अपना काफिला आगे बढ़ा दिया. इसके बाद सभी किसानों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के आवास के बाहर अपनी महापंचायत शुरू की. इस वजह से हरिद्वार-दिल्ली हाईवे करीब दो घंटे तक बाधित रहा.

Roorkee
पुलिस से भी हुई थी किसानों की नोकझोंक (ETV Bharat)

12 नामजद समेत 600 लोगों पर मुकदमा दर्ज: वहीं पुलिस ने इस मामले में भारतीय किसान यूनियन के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी, जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री, सुक्रमपाल, सुरेन्द्र, सुखपाल सिंह, रामपाल सिंह, उदय पदम सिंह भाटी समेत 12 नामजद और करीब 600 भाकियू कार्यकर्ताओं के खिलाफ सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने मुकदमा दर्ज कराया है.

वहीं दर्ज किए गए मुकदमे में किसान नेताओं पर सड़क जाम कर यातायात बाधित करने का आरोप लगाया गया है. इसी के साथ शांतिभंग करने आदि का भी आरोप है. सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि 12 नामजद और करीब 600 भाकियू किसानों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

Roorkee
रुड़की में एक अक्टूबर को हुई किसान महापंचायत. (ETV Bharat)

किसान नेता का बयान: पुलिस की इस कार्रवाई से किसान नेता आंक्रोशित है. भाकियू के जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री का कहा कि सभी किसानों को तहसील के अंदर महापंचायत करनी थी, उनका रोड जाम करने का कोई इरादा नहीं था. पुलिस ने ही बैरिकेड लगाकर उन्हें रोका था. इसी बात से नाराज होकर सभी किसान सड़क पर बैठ गए थे.

उन्होंने कहा कि सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए किसानों को आंदोलन का सहारा लेना पड़ेगा. किसान अब गोली, लाठी और मुकदमों से डरने वाला नहीं है. अब वह मवेशियों के साथ गिरफ्तारी देंगे, लेकिन मांगें पूरी होने तक वह धरने पर अडिग रहेंगे.

पढ़ें--

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में बीते दिन मंगलवार एक अक्टूबर को भारतीय किसान यूनियन टिकैत की ओर से महापंचायत की गई थी. इस दौरान हाईवे जाम करने के मामले में पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन टिकैत के 12 नामजद करते हुए 600 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

दरअसल, किसान नेताओं पर सड़क जाम कर यातायात बाधित करने समेत शांति भंग करने का आरोप है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. बता दें कि एक अक्टूबर मंगलवार को रूड़की तहसील में भाकियू टिकैट के किसानों की महापंचायत होनी थी. सभी किसान मंगलवार को मंगलौर गुड़ मंडी में इकट्ठा हुए थे, जहां से वो बड़ी संख्या में ट्रैक्टरों पर सवार होकर रूड़की तहसील के लिए रवाना हुए थे. लेकिन पुलिस ने किसानों को रूड़की एसडीएम चौक पर बैरिकेडिंग लगा कर रोक लिया.

रुड़की में किसान महापंचायत (ETV Bharat)

पुलिस से भी हुई थी किसानों की नोकझोंक: इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई थी. आरोप है कि किसानों ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ते हुए अपना काफिला आगे बढ़ा दिया. इसके बाद सभी किसानों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के आवास के बाहर अपनी महापंचायत शुरू की. इस वजह से हरिद्वार-दिल्ली हाईवे करीब दो घंटे तक बाधित रहा.

Roorkee
पुलिस से भी हुई थी किसानों की नोकझोंक (ETV Bharat)

12 नामजद समेत 600 लोगों पर मुकदमा दर्ज: वहीं पुलिस ने इस मामले में भारतीय किसान यूनियन के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी, जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री, सुक्रमपाल, सुरेन्द्र, सुखपाल सिंह, रामपाल सिंह, उदय पदम सिंह भाटी समेत 12 नामजद और करीब 600 भाकियू कार्यकर्ताओं के खिलाफ सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने मुकदमा दर्ज कराया है.

वहीं दर्ज किए गए मुकदमे में किसान नेताओं पर सड़क जाम कर यातायात बाधित करने का आरोप लगाया गया है. इसी के साथ शांतिभंग करने आदि का भी आरोप है. सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि 12 नामजद और करीब 600 भाकियू किसानों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

Roorkee
रुड़की में एक अक्टूबर को हुई किसान महापंचायत. (ETV Bharat)

किसान नेता का बयान: पुलिस की इस कार्रवाई से किसान नेता आंक्रोशित है. भाकियू के जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री का कहा कि सभी किसानों को तहसील के अंदर महापंचायत करनी थी, उनका रोड जाम करने का कोई इरादा नहीं था. पुलिस ने ही बैरिकेड लगाकर उन्हें रोका था. इसी बात से नाराज होकर सभी किसान सड़क पर बैठ गए थे.

उन्होंने कहा कि सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए किसानों को आंदोलन का सहारा लेना पड़ेगा. किसान अब गोली, लाठी और मुकदमों से डरने वाला नहीं है. अब वह मवेशियों के साथ गिरफ्तारी देंगे, लेकिन मांगें पूरी होने तक वह धरने पर अडिग रहेंगे.

पढ़ें--

Last Updated : Oct 2, 2024, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.