ETV Bharat / state

धनबाद में बीसीसीएल आवास में चल रहा था अवैध मिनी शराब फैक्ट्री, पुलिस ने 3 को किया गिरफतार - Illegal mini liquor factory - ILLEGAL MINI LIQUOR FACTORY

Dhanbad illegal liquor factory. धनबाद में अवैध शराब बनाने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोचा है. एसएसपी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब निर्माण करने वाले को गिरफ्तार किया. हालांकि इस गिरफ्तारी से मुख्य आरोपी फरार है. मौके से पुलिस ने 130 पेटी अवैध शराब भी बरामद किया है.

Etv Bharatjharkhand-dhanbad-mini-alcohal-factry-police-arrested
जब्त नकली शराब (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 6, 2024, 4:59 PM IST

धनबाद: जिला पुलिस ने अवैध मिनी नकली शराब निर्माण की फैक्ट्री का खुलासा किया है. जहं से भारी मात्रा में शराब व निर्माण की जाने वाली सामग्री भी पुलिस ने जब्त की है. जिसमें विभिन्न ब्रांड के स्टीकर के साथ दो वाहन और तीन मोबाइल भी जब्त की गयी है. तीन अवैध धंधेबाजों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है.

जानकारी देते हुए डीएसपी (ईटीवी भारत)

मुनीडीह थाना में डीएसपी दीपक कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी के निर्देश पर कार्रवाई की गई है. जिसमें छापेमारी के दौरान मिनी अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है. पुलिस ने मुनीडीह ओपी क्षेत्र के डीएम कॉलोनी में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान एक आवास में नकली अंग्रेजी शराब निर्माण का कार्य चल रहा था. पुलिस द्वारा भारी मात्रा में शराब निर्माण की सामग्री बरामद की गई है. जिसमें 130 पेटी निर्मित शराब है. विभिन्न ब्रांड के स्टीकर के साथ ही बोतल की रीफिलिंग मशीन भी बरामद हुई है. छापेमारी के दौरान तीन धंधेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटनास्थल से मुख्य धंधेबाज मौके पर फरार होने में कामयाब रहा. मुख्य धंधेबाज का नाम शिव कुमार यादव है जो झरिया का रहने वाला है.

डीएसपी ने बताया कि मनोज कुमार नाम के सख्स ने उसे बीसीसीएल आवास में मिनी शराब फैक्ट्री के लिए संरक्षण दिया था. पुलिस की पकड़ से वह भी अभी तक बहार है. इस मौके पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. कतरास मोड़ के रहने वाले बिट्टू कुमार मंडल, फतेहपुर बस्ती के राकेश कुमार, झरिया के सुमित कुमार गुप्ता, शिवजी यादव मुनिडीह के मनोज कुमार सिंह और पुटकी के धीरू राय को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. फरार अभियुक्तों की तालाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें- कंटेनर के अंदर खुफिया तहखाना और 50 लाख की शराब! उत्पाद विभाग की कार्रवाई में बड़ी खेप बरामद - Illegal liquor seized

सूटकेस में शराब और रेल का सफरः लेकिन ट्रेन पर चढ़ने से पहले ही गिरफ्तार हुए तस्कर - Illegal liquor smuggling

बोकारो में अवैध शराब फैक्ट्री का फंडाफोड़, मामले में दो गिरफ्तार

धनबाद: जिला पुलिस ने अवैध मिनी नकली शराब निर्माण की फैक्ट्री का खुलासा किया है. जहं से भारी मात्रा में शराब व निर्माण की जाने वाली सामग्री भी पुलिस ने जब्त की है. जिसमें विभिन्न ब्रांड के स्टीकर के साथ दो वाहन और तीन मोबाइल भी जब्त की गयी है. तीन अवैध धंधेबाजों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है.

जानकारी देते हुए डीएसपी (ईटीवी भारत)

मुनीडीह थाना में डीएसपी दीपक कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी के निर्देश पर कार्रवाई की गई है. जिसमें छापेमारी के दौरान मिनी अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है. पुलिस ने मुनीडीह ओपी क्षेत्र के डीएम कॉलोनी में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान एक आवास में नकली अंग्रेजी शराब निर्माण का कार्य चल रहा था. पुलिस द्वारा भारी मात्रा में शराब निर्माण की सामग्री बरामद की गई है. जिसमें 130 पेटी निर्मित शराब है. विभिन्न ब्रांड के स्टीकर के साथ ही बोतल की रीफिलिंग मशीन भी बरामद हुई है. छापेमारी के दौरान तीन धंधेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटनास्थल से मुख्य धंधेबाज मौके पर फरार होने में कामयाब रहा. मुख्य धंधेबाज का नाम शिव कुमार यादव है जो झरिया का रहने वाला है.

डीएसपी ने बताया कि मनोज कुमार नाम के सख्स ने उसे बीसीसीएल आवास में मिनी शराब फैक्ट्री के लिए संरक्षण दिया था. पुलिस की पकड़ से वह भी अभी तक बहार है. इस मौके पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. कतरास मोड़ के रहने वाले बिट्टू कुमार मंडल, फतेहपुर बस्ती के राकेश कुमार, झरिया के सुमित कुमार गुप्ता, शिवजी यादव मुनिडीह के मनोज कुमार सिंह और पुटकी के धीरू राय को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. फरार अभियुक्तों की तालाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें- कंटेनर के अंदर खुफिया तहखाना और 50 लाख की शराब! उत्पाद विभाग की कार्रवाई में बड़ी खेप बरामद - Illegal liquor seized

सूटकेस में शराब और रेल का सफरः लेकिन ट्रेन पर चढ़ने से पहले ही गिरफ्तार हुए तस्कर - Illegal liquor smuggling

बोकारो में अवैध शराब फैक्ट्री का फंडाफोड़, मामले में दो गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.