धनबाद: जिला पुलिस ने अवैध मिनी नकली शराब निर्माण की फैक्ट्री का खुलासा किया है. जहं से भारी मात्रा में शराब व निर्माण की जाने वाली सामग्री भी पुलिस ने जब्त की है. जिसमें विभिन्न ब्रांड के स्टीकर के साथ दो वाहन और तीन मोबाइल भी जब्त की गयी है. तीन अवैध धंधेबाजों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है.
मुनीडीह थाना में डीएसपी दीपक कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी के निर्देश पर कार्रवाई की गई है. जिसमें छापेमारी के दौरान मिनी अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है. पुलिस ने मुनीडीह ओपी क्षेत्र के डीएम कॉलोनी में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान एक आवास में नकली अंग्रेजी शराब निर्माण का कार्य चल रहा था. पुलिस द्वारा भारी मात्रा में शराब निर्माण की सामग्री बरामद की गई है. जिसमें 130 पेटी निर्मित शराब है. विभिन्न ब्रांड के स्टीकर के साथ ही बोतल की रीफिलिंग मशीन भी बरामद हुई है. छापेमारी के दौरान तीन धंधेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटनास्थल से मुख्य धंधेबाज मौके पर फरार होने में कामयाब रहा. मुख्य धंधेबाज का नाम शिव कुमार यादव है जो झरिया का रहने वाला है.
डीएसपी ने बताया कि मनोज कुमार नाम के सख्स ने उसे बीसीसीएल आवास में मिनी शराब फैक्ट्री के लिए संरक्षण दिया था. पुलिस की पकड़ से वह भी अभी तक बहार है. इस मौके पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. कतरास मोड़ के रहने वाले बिट्टू कुमार मंडल, फतेहपुर बस्ती के राकेश कुमार, झरिया के सुमित कुमार गुप्ता, शिवजी यादव मुनिडीह के मनोज कुमार सिंह और पुटकी के धीरू राय को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. फरार अभियुक्तों की तालाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें- कंटेनर के अंदर खुफिया तहखाना और 50 लाख की शराब! उत्पाद विभाग की कार्रवाई में बड़ी खेप बरामद - Illegal liquor seized
बोकारो में अवैध शराब फैक्ट्री का फंडाफोड़, मामले में दो गिरफ्तार