ETV Bharat / state

नक्सली और गैंगस्टर के गठजोड़ से तैयार हुआ था पलामू में डकैतों का गिरोह, पुलिस ने चार सदस्यों को दबोचा - CRIMINAL ARRESTED

Palamu police arrested dacoits. पलामू पुलिस ने एक ऐसे डकैत गिरोह का खुलासा किया है जिसका संबंध नक्सलियों और गैंगस्टर से है.

Palamu Police Arrested Dacoits
पलामू पुलिस द्वारा गिरफ्तार अपराधी (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 8, 2024, 5:08 PM IST

पलामूः नक्सली और गैंगस्टर के गठजोड़ से डकैतों का गिरोह तैयार हुआ था. गिरोह के सदस्य रोड और घरों में डकैती की घटना को अंजाम देते थे. गिरोह के सदस्य अलग-अलग इलाकों में रहते थे और डकैती की घटना को अंजाम देते थे. पलामू पुलिस ने गिरोह से जुड़े चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद किया है. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 24 अक्टूबर 2024 को पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के गजबोर में एक कारोबारी के घर डकैती हुई थी. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद एफआईआर दर्ज की थी और जांच शुरू की थी.

अनुसंधान के क्रम में पुलिस को सूचना मिली थी कि इस घटना से जुड़े अपराधी पांकी थाना क्षेत्र के ढुब में हैं. इसके बाद पांकी पुलिस ने छापेमारी कर एक आरोपी उपेंद्र कुमार विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया. उपेन्द्र की निशानदेही पर पुलिस ने तीन अन्य आरोपी सतीश राम, छोटू कुमार सिंह, शत्रुध्न कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चारों आरोपियों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा गोली और लूट के जेवर बरामद हुए.

इस संबंध में पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि गिरोह में छह सदस्य शामिल थे. जिनमें तीन पहले ही जेल जा चुके हैं. गिरोह से सोने के जेवर खरीदने वाले रांची के एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में सतीश राम और सतीश चंद्रवंशी मास्टरमाइंड है. दोनों पर पलामू के विभिन्न थानों में छह एफआईआर दर्ज है. 2011 में सतीश पुलिस हिरासत से फरार हो गया था.

एसपी ने बताया कि गिरोह से जुड़े हुए गुड्डू उर्फ धर्मेंद्र पर नक्सली घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है जबकि गुलशन कुमार विश्वकर्मा सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़ा हुआ है. गुड्डू भुइयां को लातेहार पुलिस ने गिरफ्तार का जेल भेज दिया है जबकि गुलशन की गिरफ्तारी पूर्व में ही हो चुकी है. छापेमारी में लेस्लीगंज एसडीपीओ मनोज कुमार झा, इंस्पेक्टर पूनम टोप्पो, थाना प्रभारी राजेश रंजन, सब इंस्पेक्टर संतोष गिरी, अनूप टोपनो, श्याम भगत समेत अन्य जवान शामिल रहे.

पलामूः नक्सली और गैंगस्टर के गठजोड़ से डकैतों का गिरोह तैयार हुआ था. गिरोह के सदस्य रोड और घरों में डकैती की घटना को अंजाम देते थे. गिरोह के सदस्य अलग-अलग इलाकों में रहते थे और डकैती की घटना को अंजाम देते थे. पलामू पुलिस ने गिरोह से जुड़े चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद किया है. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 24 अक्टूबर 2024 को पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के गजबोर में एक कारोबारी के घर डकैती हुई थी. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद एफआईआर दर्ज की थी और जांच शुरू की थी.

अनुसंधान के क्रम में पुलिस को सूचना मिली थी कि इस घटना से जुड़े अपराधी पांकी थाना क्षेत्र के ढुब में हैं. इसके बाद पांकी पुलिस ने छापेमारी कर एक आरोपी उपेंद्र कुमार विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया. उपेन्द्र की निशानदेही पर पुलिस ने तीन अन्य आरोपी सतीश राम, छोटू कुमार सिंह, शत्रुध्न कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चारों आरोपियों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा गोली और लूट के जेवर बरामद हुए.

इस संबंध में पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि गिरोह में छह सदस्य शामिल थे. जिनमें तीन पहले ही जेल जा चुके हैं. गिरोह से सोने के जेवर खरीदने वाले रांची के एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में सतीश राम और सतीश चंद्रवंशी मास्टरमाइंड है. दोनों पर पलामू के विभिन्न थानों में छह एफआईआर दर्ज है. 2011 में सतीश पुलिस हिरासत से फरार हो गया था.

एसपी ने बताया कि गिरोह से जुड़े हुए गुड्डू उर्फ धर्मेंद्र पर नक्सली घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है जबकि गुलशन कुमार विश्वकर्मा सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़ा हुआ है. गुड्डू भुइयां को लातेहार पुलिस ने गिरफ्तार का जेल भेज दिया है जबकि गुलशन की गिरफ्तारी पूर्व में ही हो चुकी है. छापेमारी में लेस्लीगंज एसडीपीओ मनोज कुमार झा, इंस्पेक्टर पूनम टोप्पो, थाना प्रभारी राजेश रंजन, सब इंस्पेक्टर संतोष गिरी, अनूप टोपनो, श्याम भगत समेत अन्य जवान शामिल रहे.

ये भी पढ़ें-

पलामू में टीएसपीसी का मंत्री हुआ गिरफ्तार, पुलिस पर हमले का है आरोपी

पलामू में पुलिस जवान के घर में भीषण डकैती, हथियारों से लैस 12 से 15 की संख्या में आए डकैतों ने वारदात को दिया अंजाम - Robbery in police constable house

पलामू: तीन डकैत गिरफ्तार, आरोपियों के पास कई से हथियार बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.