नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर पुलिस की चेकिंग के दौरान लुटेरे बदमाश से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया. फिर उसको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. घायल बदमाश के पास से एक अवैध तमंचा, दो कारतूस, एक खोखा और एक बाइक बरामद की गई है.
दरअसल, बदमाशों के खिलाफ जिले में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी चेकिंग अभियान के दौरान शुक्रवार को सूरजपुर थाना पुलिस जूनपत गोल चक्कर के पास वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस को भट्टा गोल चक्कर की तरफ से एक बाइक पर संदिग्ध आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने जब उसको रोकने का इशारा किया तो वह मिगसन सोसायटी की तरफ जाने वाले रोड की तरफ भागने लगा. पुलिस ने उसका पीछा किया, तभी बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोली चलाई, जो बदमाश के पैर में लग गई. बदमाश को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरिया ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान दादरी थाना क्षेत्र के चिटहेरा गांव निवासी सचिन के रूप में हुई है. एडीसीपी ने बताया कि पूछताछ में बदमाश ने बताया कि जो मोटरसाइकिल उसके पास से बरामद हुई है वह उसने कुछ दिन पहले कचहरी परिसर से चोरी की थी. वह आज भी किसी चोरी व लूट की घटना को अंजाम देने के लिए क्षेत्र में आया हुआ था. घायल बदमाश के खिलाफ थाना सूरजपुर सहित अन्य थानों 15 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस बदमाश के गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है और इसका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.
ये भी पढ़ें : नोएडा: लिफ्ट देकर सवारियों के साथ लूटपाट करने वाले चार बदमाशों पर गैंगस्टर की कार्रवाई