ETV Bharat / state

भिवानी से बच्चे का अपहरण मामला: मुठभेड़ के बाद बच्चे को पुलिस ने बदमाशों के चंगुल से छुड़वाया, 5 गिरफ्तार - भिवानी बच्चे का अपहरण

Police Encounter in Sirsa: सिरसा में भिवानी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. दरअसल 5 बदमाश भिवानी से बच्चे का अपहरण कर सिरसा भाग आए थे. पुलिस भी उनका पीछा करते हुए भिवानी पहुंची. जहां दोनों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए. इस दौरान पुलिस बच्चे को बदमाशों के चंगुल से छुड़वाने में कामयाब रही.

Police Encounter in Sirsa
Police Encounter in Sirsa
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 13, 2024, 12:31 PM IST

Updated : Feb 13, 2024, 2:38 PM IST

भिवानी से बच्चे का अपहरण मामला: मुठभेड़ के बाद बच्चे को पुलिस ने बदमाशों के चंगुल से छुड़वाया

सिरसा/भिवानी: हरियाणा के सिरसा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने भिवानी से बच्चे का अपहरण किया था. जिसके बाद वो सिरसा पहुंच गए. उनकी पीछा करते हुए भिवानी सीआईए की टीम भी पहुंच गई. पुलिस की टीम को देखकर बदमाशों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में भिवानी सीआईए की टीम ने भी उन पर फायरिंग की.

सिरसा में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़: सिरसा पुलिस के मुताबिक इस मुठभेड़ में दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए. जिसके बाद वो नीचे गिर गए. इसके बाद पुलिस ने उनके कब्जे से बच्चे को छुड़वा कर अपने कब्जे में लिया और घायल बदमाशों को इलाज के लिए सिरसा नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया. यहां से डॉक्टरों ने दोनों बदमाशों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया.

पुलिस ने बच्चे को बदमाशों के चंगुल से छुड़वाया: भिवानी पुलिस के मुताबिक इस कार्रवाई में 5 बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. जबकि एक फरार होने में कामयाब रहा. इस मामले में भिवानी सिविल लाइन थाना पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस के मुताबिक उन्होंने बच्चे को बदमाशों के चंगुल से निकाल लिया है. जिसे परिजनों को सौंप दिया गया है.

भिवानी से किया था बच्चे का अपहरण: जानकारी के अनुसार 9 फरवरी को तोशाम से गाड़ी सवार चार बदमाशों ने 12 वर्षीय राघव का अपहरण कर लिया था. इसके बाद वो बच्चे को लेकर सिरसा की तरफ फरार हो गए थे. परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद भिवानी सीआईए पुलिस ने 10 टीमों का गठन किया और बदमाशों की तलाश शुरू की. सिरसा पुलिस को लेकर भिवानी सीआईए ने इलाके की घेराबंदी की.

बदमाशों का पीछा करते सिरसा पहुंची पुलिस: पुलिस के मुताबिक रात करीब साढ़े 10 बजे सीआईए को एक गाड़ी दिखी. सीआईए की टीम ने ओवरटेक कर गाड़ी को रोकने की कोशिश की. इस दौरान बदमाशों ने सीआईए की गाड़ी को टक्कर मार दी. जिससे सीआईए की गाड़ी पलटने से बाल बाल बची. इसके बाद बदमाश गाड़ी से निकलकर भागने लगे. इंस्पेक्टर योगेश ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, तो एक बदमाश ने पिस्तौल से इंस्पेक्टर योगेश पर गोली चला दी. गनीमत रही कि इंस्पेक्टर योगेश कुमार फायरिंग में बाल-बाल बच गए.

मुठभेड़ में दो बदमाश घायल: पुलिस के मुताबिक एएसआई आनंद ने भाग रहे बदमाशों को सरेंडर करने को कहा, तो दूसरे बदमाश ने एएसआई आनंद पर गोली चला दी. जिसमें वो बाल-बाल बचे. बदमाशों की फायरिंग के जवाब में सीआईए की टीम ने जवाबी फायरिंग की. जिसमें दो बदमाशों के पैर पर गोली लगी और वो नीचे गिर गए. इसके बाद पुलिस ने भागने की कोशिश कर रहे, तीसरे बदमाश को दबोच लिया, जबकि चौथा बदमाश फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस की टीम ने उनके कब्जे से बच्चे को छुड़ाया.

भिवानी पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि पकड़े गए पांचों आरोपी तोशाम क्षेत्र के ही बागनवाला गांव के रहने वाले हैं. ये सभी एक ही परिवार के हैं. पकड़े गए आरोपियों के नाम रविंद्र, रमन, सुदर्शन, खेतू और रवि है. इनका कोई भी पुराना अपराधिक रिकॉर्ड अभी तक सामने नहीं आया है. आरोपियों ने बताया कि वो बेरोजगार थे. इसलिए उन्होंने बच्चे का अपहरण कर फिरौती का प्लान बनाया. पांचों अपहरणकर्ता 20 से 25 साल की आयु के हैं.

भिवानी एसपी ने बताया कि बच्चे के अपहरण में इन पांचों आरोपियों ने दो अलग-अलग कारों का इस्तेमाल किया था. इसमें एक कार तो आरोपी के नाम ही रजिस्टर है. दूसरी कार उन्होंने पड़ोसी से किसी पार्टी में जाने की बात कहकर ली थी. दोनों कारों के बारे में जानाकरी जुटाई जा रही है. वहीं आरोपियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है, कि उनका बैकग्राउंड क्या है.

परिजनों ने रोड जाम कर किया था प्रदर्शन: बच्चे के अपहरण के बाद परिजनों ने रोड जाम कर प्रदर्शन किया था. उनकी मांग थी कि जब तक पुलिस की टीम बच्चे का पता नहीं लगा लेती, उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. फिलहाल पुलिस ने बच्चे को परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस तरह के मामलों में सड़क जाम कर प्रदर्शन ना करें, क्योंकि इससे पुलिस को परेशानी होती है.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में बदमाशों का आतंक! गोली मारकर हेड कॉन्स्टेबल को उतारा मौत के घाट

ये भी पढ़ें- जींद में कुत्ते को बचाते समय डिवाइर से टकराई कार, महिला की मौत, दो बच्चों समेत जवान घायल

भिवानी से बच्चे का अपहरण मामला: मुठभेड़ के बाद बच्चे को पुलिस ने बदमाशों के चंगुल से छुड़वाया

सिरसा/भिवानी: हरियाणा के सिरसा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने भिवानी से बच्चे का अपहरण किया था. जिसके बाद वो सिरसा पहुंच गए. उनकी पीछा करते हुए भिवानी सीआईए की टीम भी पहुंच गई. पुलिस की टीम को देखकर बदमाशों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में भिवानी सीआईए की टीम ने भी उन पर फायरिंग की.

सिरसा में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़: सिरसा पुलिस के मुताबिक इस मुठभेड़ में दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए. जिसके बाद वो नीचे गिर गए. इसके बाद पुलिस ने उनके कब्जे से बच्चे को छुड़वा कर अपने कब्जे में लिया और घायल बदमाशों को इलाज के लिए सिरसा नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया. यहां से डॉक्टरों ने दोनों बदमाशों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया.

पुलिस ने बच्चे को बदमाशों के चंगुल से छुड़वाया: भिवानी पुलिस के मुताबिक इस कार्रवाई में 5 बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. जबकि एक फरार होने में कामयाब रहा. इस मामले में भिवानी सिविल लाइन थाना पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस के मुताबिक उन्होंने बच्चे को बदमाशों के चंगुल से निकाल लिया है. जिसे परिजनों को सौंप दिया गया है.

भिवानी से किया था बच्चे का अपहरण: जानकारी के अनुसार 9 फरवरी को तोशाम से गाड़ी सवार चार बदमाशों ने 12 वर्षीय राघव का अपहरण कर लिया था. इसके बाद वो बच्चे को लेकर सिरसा की तरफ फरार हो गए थे. परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद भिवानी सीआईए पुलिस ने 10 टीमों का गठन किया और बदमाशों की तलाश शुरू की. सिरसा पुलिस को लेकर भिवानी सीआईए ने इलाके की घेराबंदी की.

बदमाशों का पीछा करते सिरसा पहुंची पुलिस: पुलिस के मुताबिक रात करीब साढ़े 10 बजे सीआईए को एक गाड़ी दिखी. सीआईए की टीम ने ओवरटेक कर गाड़ी को रोकने की कोशिश की. इस दौरान बदमाशों ने सीआईए की गाड़ी को टक्कर मार दी. जिससे सीआईए की गाड़ी पलटने से बाल बाल बची. इसके बाद बदमाश गाड़ी से निकलकर भागने लगे. इंस्पेक्टर योगेश ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, तो एक बदमाश ने पिस्तौल से इंस्पेक्टर योगेश पर गोली चला दी. गनीमत रही कि इंस्पेक्टर योगेश कुमार फायरिंग में बाल-बाल बच गए.

मुठभेड़ में दो बदमाश घायल: पुलिस के मुताबिक एएसआई आनंद ने भाग रहे बदमाशों को सरेंडर करने को कहा, तो दूसरे बदमाश ने एएसआई आनंद पर गोली चला दी. जिसमें वो बाल-बाल बचे. बदमाशों की फायरिंग के जवाब में सीआईए की टीम ने जवाबी फायरिंग की. जिसमें दो बदमाशों के पैर पर गोली लगी और वो नीचे गिर गए. इसके बाद पुलिस ने भागने की कोशिश कर रहे, तीसरे बदमाश को दबोच लिया, जबकि चौथा बदमाश फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस की टीम ने उनके कब्जे से बच्चे को छुड़ाया.

भिवानी पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि पकड़े गए पांचों आरोपी तोशाम क्षेत्र के ही बागनवाला गांव के रहने वाले हैं. ये सभी एक ही परिवार के हैं. पकड़े गए आरोपियों के नाम रविंद्र, रमन, सुदर्शन, खेतू और रवि है. इनका कोई भी पुराना अपराधिक रिकॉर्ड अभी तक सामने नहीं आया है. आरोपियों ने बताया कि वो बेरोजगार थे. इसलिए उन्होंने बच्चे का अपहरण कर फिरौती का प्लान बनाया. पांचों अपहरणकर्ता 20 से 25 साल की आयु के हैं.

भिवानी एसपी ने बताया कि बच्चे के अपहरण में इन पांचों आरोपियों ने दो अलग-अलग कारों का इस्तेमाल किया था. इसमें एक कार तो आरोपी के नाम ही रजिस्टर है. दूसरी कार उन्होंने पड़ोसी से किसी पार्टी में जाने की बात कहकर ली थी. दोनों कारों के बारे में जानाकरी जुटाई जा रही है. वहीं आरोपियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है, कि उनका बैकग्राउंड क्या है.

परिजनों ने रोड जाम कर किया था प्रदर्शन: बच्चे के अपहरण के बाद परिजनों ने रोड जाम कर प्रदर्शन किया था. उनकी मांग थी कि जब तक पुलिस की टीम बच्चे का पता नहीं लगा लेती, उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. फिलहाल पुलिस ने बच्चे को परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस तरह के मामलों में सड़क जाम कर प्रदर्शन ना करें, क्योंकि इससे पुलिस को परेशानी होती है.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में बदमाशों का आतंक! गोली मारकर हेड कॉन्स्टेबल को उतारा मौत के घाट

ये भी पढ़ें- जींद में कुत्ते को बचाते समय डिवाइर से टकराई कार, महिला की मौत, दो बच्चों समेत जवान घायल

Last Updated : Feb 13, 2024, 2:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.