धनबादः जिला के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में एक युवती की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. युवती का शव उसके घर में पड़ा मिला है. घटना के वक्त घर में कोई भी मौजूद नहीं था. युवती के माता-पिता दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं. दोनों घर से बाहर थे भाई भी फुटबॉल मैच देखने के लिए घर से बाहर ग्राउंड में था. इसको लेकर परिजन युवती से गैंगरेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रहे हैं.
इस बाबत जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी मुर्मू ने जानकारी देते हुए कहा कि बुधवार को चार बजे की यह घटना है. घर की कुंडी बाहर से बंद थी. युवती का भाई फुटबॉल मैच देखकर आया. घर के बाहर दरवाजे पर लगी कुंडी को खोला और अंदर दाखिल हुआ. घर के अंदर उसकी बहन अचेत अवस्था में पड़ी थी. कमरे के अंदर रखा सामान अपनी जगह पर नहीं था. ये देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि युवती ने बचने का काफी प्रयास किया है, उसके शरीर पर चोट के निशान हैं. लक्ष्मी मुर्मू ने बताया कि बुधवार रात को इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस द्वारा शव को एसएनएमसीएच के पोस्टमार्टम हाउस लाया गया है.
वहीं इस घटना को लेकर गोविंदपुर थाना इंस्पेक्टर रविकांत प्रसाद ने बताया कि बुधवार रात में हमें घटना की सूचना दी गई. युवती के शव को पोस्टमार्टम हाउस लाया गया है. युवती की हत्या की गई है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद गोविंदपुर पुलिस ने छापेमारी कर अब तक चार युवकों शक के आधार पर हिरासत में लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. इधर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म को लेकर इंस्पेक्टर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही गैंगरेप की बात सामने आएगी.
इसे भी पढ़ें- डैम से मिला लापता लड़की का शव, पिता ने एक शख्स पर लगाया हत्या का आरोप - Girl body found
इसे भी पढ़ें- 6 सितम्बर से लापता आदिवासी युवती का सड़ी-गली अवस्था में मिला शव, हत्या के एंगल से हो रही जांच - Murder in Dumka
इसे भी पढ़ें- बुजुर्ग दंपती के विवाद में कत्ल, पत्नी की धारदार हथियार से काटकर ले ली जान - Husband Killed Wife in khunti