ETV Bharat / state

झारखंड के 12 जिलों में पुलिसवालों को मिलेगी मनचाही पोस्टिंग, बस एक क्लिक की है दूरी - JHARKHAND POLICE

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 3 hours ago

Updated : 3 hours ago

Desired posting in jharkhand. झारखंड में सेवा दे रहे पुलिस कॉन्स्टेबलों के लिए पुलिस मुख्यालय की तरफ से सुनहरा मौका दिया गया है. वे एक आवेदन भरकर मनचाहा जिले में पोस्टिंग पा सकते हैं.

Police constables will get desired posting in 12 districts of Jharkhand
झारखंड पुलिस (ईटीवी भारत)

रांचीः झारखंड में कार्यरत पुलिसकर्मियों के लिए सुनहरा मौका है. पुलिस मुख्यालय की तरफ से झारखंड के 12 जिलों में पोस्टिंग के लिए पुलिस वालों को मौका दिया गया है. सभी चिन्हित 12 जिलों में जाने के लिए बस पुलिसकर्मियों को एक आवेदन पत्र भरना है, उसके बाद उनकी पोस्टिंग उस जिले में कर दी जाएगी.

दूसरे जिलों में जाने का मिलेगा मौका

झारखंड पुलिस में कॉन्स्टेबल रैंक के हजारों पुलिसकर्मी किसी-किसी जिलों में 10 साल से ज्यादा समय तक तैनात हैं. अधिकारियों के तबादले तो होते रहते हैं लेकिन वह चाह कर भी जिलों से निकल नहीं पाते हैं. लेकिन अब झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने वैसे सभी पुलिसकर्मियों को एक मौका दिया है. यह सुविधा सभी कॉन्स्टेबल रैंक के पुलिसकर्मियों के लिए है.

जानकारी देते डीजीपी अनुराग गुप्ता (ईटीवी भारत)

झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि पुलिस कर्मियों को उनके मनचाहे जिले में पोस्टिंग के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफार्म पर आवेदन पत्र निकाला गया है. आवेदन पत्र को भरने के बाद अमुक पुलिसकर्मी को उनके द्वारा आवेदन किए गए जिले में पोस्टिंग दी जाएगी.

12 जिलों में जाने का मौका

पुलिस मुख्यालय के द्वारा जिन 12 जिलों की लिस्ट बनाई गई है, उनमें गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, सिमडेगा, खूंटी, गुमला, चाइबासा, चतरा, साहिबगंज, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा के साथ-साथ जंगल वारफेयर स्कूल नेतरहाट और सीटीसी मुसाबनी भी शामिल है.

इन जिलों में कम लोग जाना चाहते हैं

झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र होने की वजह से गढ़वा, पलामू, लातेहार और लोहरदगा जैसे जिलों में पुलिसकर्मी जाना नहीं चाहते हैं. हालांकि कुछ ऐसे भी पुलिसकर्मी हैं, जो इन जिलों में इसलिए जाना चाहते हैं क्योंकि उनका घर वहां नजदीक है. यही वजह है कि झारखंड के इन 12 जिलों में कॉन्स्टेबल रैंक के पुलिसकर्मियों को मनपसंद जगह जाने का मौका दिया जा रहा है. आवेदन पत्र का रिस्पांस भी बहुत बेहतरीन मिल रहा है. बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी रूरल जिलों में जाने के लिए आवेदन कर रहे हैं.

सबको मिलेगा मौका

झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण माने जाने वाले जिलों में 10 से 12 साल से भी ज्यादा समय से बड़ी संख्या में कॉन्स्टेबल ड्यूटी कर रहे हैं. उन्हें भी रांची, बोकारो और धनबाद जैसे शहरी क्षेत्र में ड्यूटी करने का अधिकार है. इसी को ध्यान में रखते हुए इस पहल को किया गया है. सभी चिन्हित 12 जिलों में जब शहरी क्षेत्र माने जाने वाले जिलों से कॉन्स्टेबल का तबादला कर दिया जाएगा, तब वहां वर्षों से ड्यूटी कर रहे कॉन्स्टेबल्स को शहरी इलाकों में पोस्टिंग दी जाएगी.

कांस्टेबल के बाद दूसरे रैंक को मिलेगा मौका

डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि कांस्टेबल रैंक के तबादले के बाद यह प्रक्रिया हवलदार, जमादार के साथ-साथ पुलिस के ड्राइवर के साथ भी अपनाई जाएगी.

इस आवेदन पर करना है अप्लाई
इच्छुक पुलिस कॉन्स्टेबल इस लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः

विधानसभा चुनाव के लिए झारखंड पुलिस है तैयार, घोषणा का है इंतजार - JHARKHAND POLICE

झारखंड पुलिस को मिले 140 हवलदार, कॉन्स्टेबल से मिला प्रमोशन - Jharkhand Police Promotion

झारखंड में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर, 40 डीएसपी का हुआ तबादला - 40 DSP transferred

रांचीः झारखंड में कार्यरत पुलिसकर्मियों के लिए सुनहरा मौका है. पुलिस मुख्यालय की तरफ से झारखंड के 12 जिलों में पोस्टिंग के लिए पुलिस वालों को मौका दिया गया है. सभी चिन्हित 12 जिलों में जाने के लिए बस पुलिसकर्मियों को एक आवेदन पत्र भरना है, उसके बाद उनकी पोस्टिंग उस जिले में कर दी जाएगी.

दूसरे जिलों में जाने का मिलेगा मौका

झारखंड पुलिस में कॉन्स्टेबल रैंक के हजारों पुलिसकर्मी किसी-किसी जिलों में 10 साल से ज्यादा समय तक तैनात हैं. अधिकारियों के तबादले तो होते रहते हैं लेकिन वह चाह कर भी जिलों से निकल नहीं पाते हैं. लेकिन अब झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने वैसे सभी पुलिसकर्मियों को एक मौका दिया है. यह सुविधा सभी कॉन्स्टेबल रैंक के पुलिसकर्मियों के लिए है.

जानकारी देते डीजीपी अनुराग गुप्ता (ईटीवी भारत)

झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि पुलिस कर्मियों को उनके मनचाहे जिले में पोस्टिंग के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफार्म पर आवेदन पत्र निकाला गया है. आवेदन पत्र को भरने के बाद अमुक पुलिसकर्मी को उनके द्वारा आवेदन किए गए जिले में पोस्टिंग दी जाएगी.

12 जिलों में जाने का मौका

पुलिस मुख्यालय के द्वारा जिन 12 जिलों की लिस्ट बनाई गई है, उनमें गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, सिमडेगा, खूंटी, गुमला, चाइबासा, चतरा, साहिबगंज, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा के साथ-साथ जंगल वारफेयर स्कूल नेतरहाट और सीटीसी मुसाबनी भी शामिल है.

इन जिलों में कम लोग जाना चाहते हैं

झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र होने की वजह से गढ़वा, पलामू, लातेहार और लोहरदगा जैसे जिलों में पुलिसकर्मी जाना नहीं चाहते हैं. हालांकि कुछ ऐसे भी पुलिसकर्मी हैं, जो इन जिलों में इसलिए जाना चाहते हैं क्योंकि उनका घर वहां नजदीक है. यही वजह है कि झारखंड के इन 12 जिलों में कॉन्स्टेबल रैंक के पुलिसकर्मियों को मनपसंद जगह जाने का मौका दिया जा रहा है. आवेदन पत्र का रिस्पांस भी बहुत बेहतरीन मिल रहा है. बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी रूरल जिलों में जाने के लिए आवेदन कर रहे हैं.

सबको मिलेगा मौका

झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण माने जाने वाले जिलों में 10 से 12 साल से भी ज्यादा समय से बड़ी संख्या में कॉन्स्टेबल ड्यूटी कर रहे हैं. उन्हें भी रांची, बोकारो और धनबाद जैसे शहरी क्षेत्र में ड्यूटी करने का अधिकार है. इसी को ध्यान में रखते हुए इस पहल को किया गया है. सभी चिन्हित 12 जिलों में जब शहरी क्षेत्र माने जाने वाले जिलों से कॉन्स्टेबल का तबादला कर दिया जाएगा, तब वहां वर्षों से ड्यूटी कर रहे कॉन्स्टेबल्स को शहरी इलाकों में पोस्टिंग दी जाएगी.

कांस्टेबल के बाद दूसरे रैंक को मिलेगा मौका

डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि कांस्टेबल रैंक के तबादले के बाद यह प्रक्रिया हवलदार, जमादार के साथ-साथ पुलिस के ड्राइवर के साथ भी अपनाई जाएगी.

इस आवेदन पर करना है अप्लाई
इच्छुक पुलिस कॉन्स्टेबल इस लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः

विधानसभा चुनाव के लिए झारखंड पुलिस है तैयार, घोषणा का है इंतजार - JHARKHAND POLICE

झारखंड पुलिस को मिले 140 हवलदार, कॉन्स्टेबल से मिला प्रमोशन - Jharkhand Police Promotion

झारखंड में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर, 40 डीएसपी का हुआ तबादला - 40 DSP transferred

Last Updated : 3 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.