डीडवाना. जिले में लगातार बढ़ रही नशीले पदार्थों की तस्करी पर रविवार को डीडवाना पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा के नेतृत्व में पुलिस ने जिले भर में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान भारी मात्रा में डोडा पोस्त, स्मैक पाउडर, एमडीएमए और अफीम बरामद की गई. वहीं, इस कार्रवाई में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है. डीडवाना पुलिस ने यह कार्रवाई मकराना, खुनखुना और डीडवाना थाना क्षेत्रों में की.
पुलिस अधीक्षक से मिली जामकारी के अनुसार मकराना के बोरावड में जब पुलिस गश्त कर रही थी, तभी आरोपी शंभूलाल पुलिस को देखकर भागने लगा. इस पर पुलिस ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया गया. इस दौरान पुलिस ने शंभूलाल की तलाशी ली तो उसके पास से अवैध डोडा पोस्त चूरा, एमडीएमए और अफीम बरामद की गई, जिसकी बाजार कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए है. इस पर पुलिस ने शंभूलाल को गिरफ्तार कर लिया.
डोडा पोस्त बरामद : दूसरी कार्रवाई खुनखुना पुलिस की ओर से थानाधिकारी देवीलाल बिश्नोई ने नेतृत्व में अंजाम दी गई. इस कार्रवाई में अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले महेंद्र वैष्णव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से 12 किलो से अधिक डोडा पोस्त बरामद किया है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 1.81 लाख रुपए है.
इसी प्रकार डीडवाना पुलिस ने अवैध स्मैक पाउडर की तस्करी करते हुए आरोपी असलम खान और श्याम सिंह को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से एक बाइक और एक गाड़ी भी जप्त की है. सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में अलग-अलग मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.