हल्द्वानी: दिल्ली में प्रेम-विवाह करके हल्द्वानी पहुंचे एक प्रेमी युगल को पुलिस ने पकड़ा है. फिलहाल पुलिस ने इसकी सूचना युवती के परिवार और दिल्ली पुलिस को दी है. बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला युवक,जबकि रामपुर के रहने वाली युवती ने इसी साल 12 अगस्त को घर से भाग कर दिल्ली में शादी कर ली थी. दिल्ली से परिवार से छिपते-छिपाते प्रेमी युगल हल्द्वानी पहुंचा, यहां परिचित की सूचना पर कोतवाली पुलिस उन्हें पकड़कर थाने ले गई.
बताया जा रहा कि प्रेमी युगल दिल्ली में काम करते हैं. दिल्ली में कामकाज के चलते किराये पर रहते हैं और प्रेम-विवाह किया है. युवती के परिजनों की तहरीर पर दिल्ली पुलिस ने खोजबीन शुरू की. जिसके बाद छिपने के लिए प्रेमी-युगल हल्द्वानी आ गया. जिस परिचित के घर छिपे थे, उसने पुलिस को सूचना दे दी. जिसके बाद कोतवाली पुलिस दोनों को थाने ले गई. पुलिस के अनुसार युवक दिल्ली में ऑटो चलाता है.युवती के पिता अस्पताल में काम करते हैं. 12 अगस्त को दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली है.
इसके बाद से परिवार वालों से बचने के लिए एक शहर से दूसरे शहर भटक रहे थे. बेटी के लापता होते ही परिजनों ने पुलिस से शिकायत कर दिल्ली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. पुलिस ने तलाश शुरू की तो पता चला कि दो दिन पहले प्रेमी युगल हल्द्वानी निवासी अपने एक परिचित के घर आए थे. यहां परिचित ने ही पुलिस को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया. एसएसआई कोतवाली महेंद्र प्रसाद ने बताया कि प्रेमी युगल के बारे में परिजनों और दिल्ली पुलिस को सूचित किया गया है, उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-