ETV Bharat / state

पुलिस ने बड़ी वारदात से पूर्व 4 बदमाशों को धर दबोचा, बड़ी मात्रा में ​हथियार बरामद - 4 miscreants arrested with arms - 4 MISCREANTS ARRESTED WITH ARMS

पिलानी पुलिस और DST टीम ने अवैध हथियारों के खिलाफ दो बड़ी कार्रवाई करते हुए वारदात से पहले ही चार बदमाशों को धर दबोचा. बदमाशों से हथियार बरामद किए गए हैं.

4 miscreants arrested with arms
चार बदमाश गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 2, 2024, 6:18 PM IST

झुंझुनूं. पिलानी पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने अवैध हथियारों की खिलाफ दो बड़ी कार्रवाई करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया. एसपी राजर्षि राज वर्मा के निर्देशन में पुलिस टीमों ने पिलानी की बेरी रोड पर कार्रवाई को अंजाम देते हुए बदमाश हर्ष उर्फ सिमी, चंदन, सतीश और राहुल को गिरफ्तार किया है. बदमाशों से 2 पिस्टल, 2 मैगजीन, 1 देशी कट्टा, 14 जिंदा कारतूस बरामद किए गए.

चारों बदमाशों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि छापड़ा गांव में सतीश सिंह अपनी पारिवारिक रंजिश के तहत अपने परिवार के सदस्यों पर फायरिंग करवाना चाहता था. इसी के लिए इन बदमाशों को पिलानी बुलाया गया था और हथियार उपलब्ध करवाए थे. पूछताछ के बाद जब आरोपी सतीश को पकड़ा गया, तो उससे भी 1 पिस्टल मय मैगजीन, 13 जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किए. पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ विभिन्न अपराधिक मामले भी दर्ज हैं.

पढ़ें: धमकी देकर व्यापारी से 50 लाख की फिरौती मांगने के मामला, 4 आरोपी गिरफ्तार - 4 Arrested For Ransom Of Rs 50 Lakh

दरअसल छापड़ा गांव में सतीश सिंह व शराब ठेकेदार बिरजू सिंह के परिवार के बीच जमीन का विवाद चल रहा है. इसी रंजिश के चलते सतीश सिंह ने शराब ठेकेदार बिरजू सिंह, उसके भाई बहादुर सिंह व किशन सिंह की हत्या कराने के लिए बदमाशों को सुपारी देकर बुलाया गया था. ये बदमाश पांच दिन से पिलानी के राजपुरा मोहल्ले में एक मकान में रह रहे थे. ये लोग वारदात को अंजाम देते, इससे पहले ही पुलिस को इसकी भनक लग गई और बदमाशों को हथियारों समेत पकड़ लिया.

पढ़ें: जयपुर पुलिस ने अवैध हथियार संग दो बदमाशों को किया गिरफ्तार - Big Action By Jaipur Police

जमीन विवाद को लेकर छपड़ा निवासी बदमाश सतीश अपने परिवार के पिंटू व उमेश सिंह शराब ठेका संचालित करते हैं. उनसे लंबे समय से रंजिश चल रही है. चार-पांच महीने पहले भी बदमाशों ने वीडियो कॉल करके हथियार दिखाकर गोली मारने की धमकी दी थी. इस संबंध में एसपी व डीएसपी को शिकायत की गई थी. पिलानी थाने में भी शिकायत की दर्ज कराई गई थी.

झुंझुनूं. पिलानी पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने अवैध हथियारों की खिलाफ दो बड़ी कार्रवाई करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया. एसपी राजर्षि राज वर्मा के निर्देशन में पुलिस टीमों ने पिलानी की बेरी रोड पर कार्रवाई को अंजाम देते हुए बदमाश हर्ष उर्फ सिमी, चंदन, सतीश और राहुल को गिरफ्तार किया है. बदमाशों से 2 पिस्टल, 2 मैगजीन, 1 देशी कट्टा, 14 जिंदा कारतूस बरामद किए गए.

चारों बदमाशों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि छापड़ा गांव में सतीश सिंह अपनी पारिवारिक रंजिश के तहत अपने परिवार के सदस्यों पर फायरिंग करवाना चाहता था. इसी के लिए इन बदमाशों को पिलानी बुलाया गया था और हथियार उपलब्ध करवाए थे. पूछताछ के बाद जब आरोपी सतीश को पकड़ा गया, तो उससे भी 1 पिस्टल मय मैगजीन, 13 जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किए. पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ विभिन्न अपराधिक मामले भी दर्ज हैं.

पढ़ें: धमकी देकर व्यापारी से 50 लाख की फिरौती मांगने के मामला, 4 आरोपी गिरफ्तार - 4 Arrested For Ransom Of Rs 50 Lakh

दरअसल छापड़ा गांव में सतीश सिंह व शराब ठेकेदार बिरजू सिंह के परिवार के बीच जमीन का विवाद चल रहा है. इसी रंजिश के चलते सतीश सिंह ने शराब ठेकेदार बिरजू सिंह, उसके भाई बहादुर सिंह व किशन सिंह की हत्या कराने के लिए बदमाशों को सुपारी देकर बुलाया गया था. ये बदमाश पांच दिन से पिलानी के राजपुरा मोहल्ले में एक मकान में रह रहे थे. ये लोग वारदात को अंजाम देते, इससे पहले ही पुलिस को इसकी भनक लग गई और बदमाशों को हथियारों समेत पकड़ लिया.

पढ़ें: जयपुर पुलिस ने अवैध हथियार संग दो बदमाशों को किया गिरफ्तार - Big Action By Jaipur Police

जमीन विवाद को लेकर छपड़ा निवासी बदमाश सतीश अपने परिवार के पिंटू व उमेश सिंह शराब ठेका संचालित करते हैं. उनसे लंबे समय से रंजिश चल रही है. चार-पांच महीने पहले भी बदमाशों ने वीडियो कॉल करके हथियार दिखाकर गोली मारने की धमकी दी थी. इस संबंध में एसपी व डीएसपी को शिकायत की गई थी. पिलानी थाने में भी शिकायत की दर्ज कराई गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.