कुल्लू: जिला कुल्लू के भुंतर में पुलिस की टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने मादक पदार्थ को अपने कब्जे में ले लिया है और अब तीनों आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है.
कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहला मामला गड़सा सड़क पर सामने आया. जब भुंतर पुलिस की टीम ने शक के आधार पर एक व्यक्ति की तलाशी ली. तलाशी के दौरान आरोपी व्यक्ति के कब्जे से 956 ग्राम चरस बरामद की गई. आरोपी व्यक्ति की पहचान कुंदराम निवासी चिरपना गड़सा के रूप में हुई है.
दूसरा मामला बड़ा भुइंन में
वहीं, दूसरे मामले में जब बड़ा भुइंन में पुलिस की टीम ने एक युवक की तलाश ली तो उसके कब्जे से भी 350 ग्राम चरस बरामद की गई. आरोपी युवक की पहचान संजय ठाकुर निवासी ग्रामग तहसील कुल्लू के रूप में हुई है.
तीसरा मामला त्रेहन चौक में
इसके अलावा तीसरा मामला त्रेहन चौक में पेश आया. जहां पर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक युवक साहिल सखूजा की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 7 ग्राम हेरोइन बरामद की गई. साहिल सखूजा प्रीत नगर अंबाला हरियाणा का रहने वाला है.
''पुलिस की टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया है. अब उनसे पूछताछ की जा रही है कि वह कहां से यह मादक पदार्थ खरीद कर लाए थे और आगे किस बचने के लिए जा रहे थे. ऐसे में जिला कुल्लू में नशा तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है''- डॉ. गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन, एसपी कुल्लू
ये भी पढ़ें- होली मनाने पैतृक गांव पहुंची कंगना रनौत, बीजेपी ने मंडी से दिया है लोकसभा का टिकट